श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जून 2019। श्रीडूंगरगढ़ तहसील में एक बार फिर चोरों के हौंसले बुलंद हो गए है एवं अज्ञात चोरों ने बीती रात गांव रिडी में मकान के ताले तोड़ कर लाखों रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिडी निवासी घनश्याम जाट रविवार रात को अपने पूरे परिवार के साथ अपने ताऊ के घर पर हो रहे सत्संग में शामिल होने गया था एवं रात को करीब 1.30 बजे सत्संग से वापस आया तो देखा कि उसके घर के दरवाजे पर ताले लगे हुए थे। लेकिन वह ताले उनके नहीं थे। उनके वहां आने पर घर के अंदर घुसे अज्ञात चोर ने उनके मकान के पिछे से पडौसी के घर में छलांग लगा दी। तो पडौसी को जाग हुई एवं पडौसी ने शोर मचाया। लेकिन तब तक चोर भाग छुटा। पीडित घनश्याम जाट, उसके भाई राजुराम व पडौसी महेश भार्गव ने चोर का पीछा भी किया लेकिन चोर अपनी चप्पलें वहीं छोडते हुए तेज गति में भाग गया। घनश्याम ने अपने घर आकर संभाला तो देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ पडा था एवं 1.44 लाख रुपए नकद, सोने चांदी के गहने गायब मिले। घनश्याम की परिवाद पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चोरों ने अपनाया नया रास्ता, ताले तोड कर अपने ताले लगाए।
श्रीडूंगरगढ़। सामान्यतया बंद पडे मकान में चोरी होने के बाद अगली सुबह ताले टुटे देख पडौसियों को शक हो जाता है एवं तुरत-फुरत में मामला दर्ज होने पर चोरी किए गए माल को बेचने में दिक्कतें आती है। ऐसे में चोरों ने नया रास्ता अपनाते हुए सूने मकानों पर धावा बोलने के बाद उन पर पुन: ताला लगाने की ट्रिक अपनाई है। ताकी चोरी के बाद भी अगले दिन सुबह पडौसियों को शक ना हो एवं बंद पड़े मकान को संभालने उसका मालिक जब तक नहीं आए तब तक किसी को चोरी की कानो-कान खबर भी नहीं पाए। इसी ट्रिक का उपयोग करते हुए अज्ञात चोर ने रिडी में बंद पडे मकान में अपना हाथ साफ किया। चोर, बंद पडे मकान के ताले तोड कर अंदर घुसा एवं अंदर से बंद रहने वाला दुसरा दरवाजा खोल कर पुन: बाहर आते हुए मुख्य दरवाजे पर अपने साथ लाया नया ताला लगा दिया। बाद में पुन: अंदर जाकर चोरी की वारदाता को अंजाम देने लगा। यह तो गनीमत रही कि यह मकान स्थाई रूप से बंद नहीं था एवं मकान मालिक सत्संग में जाकर वापस आए तो चोर भाग गया एवं मामला तुरंत ही सबके सामने आ गया। वरना बंद पडे मकानों मे तो इस तरह की वारदातों का पता कई-कई महिनों बाद मकान मालिक के अपना घर संभालने के लिए आने के दौरान ही पडता है।