श्रीडूंगरगढ टाइम्स 27 नवंबर 2019। क्षेत्र में लगातार हो रहे हादसों के बाद भले ही पुलिस एवं प्रशासनिक अमला जागरूक होकर अभियान चला रहा है एवं अवैध वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्राईवरों के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है लेकिन वहीं दूसरी और नियमों की ऐसी बंदिश है कि श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ओवरलोढ़ ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर पा रही है। कस्बे के घुमचक्कर पर आए दिन यह अजीब सी स्थिति हो जाती है कि ओवरलोढ़ ट्रक जाम की स्थिति पैदा कर देते है एवं घुमचक्कर पर खड़े श्रीडूंगरगढ़ थाने के पुलिसकर्मी बेबस नजरों से उसे देखते रहते है। ऐसे में लोगों द्वारा उन पुलिस कर्मियों पर कमेंट मारते भी देखा जा सकता है। श्रीडूंगरगढ़ मंडी से मूंगफली की बोरियां भर कर अन्य जगहों पर ले जाने वाले ट्रक आए दिन घूमचक्कर पर बने हुए साईनबोर्ड के नीचे उलझ जाता है। यह दृश्य मूंगफली की सीजन में श्रीडूंगरगढ़ घुमचक्कर पर देखना आम सा हो गया है एवं इन ट्रकों के साईन बोर्ड के नीचे फंस जाने के कारण कई देर तक जाम की स्थिती भी हो जाती है। बुधवार को भी ऐसी ही स्थिति आई तो बोरियों से लदे हुए ट्रक और पास खड़े पुलिस जवान की बेबसी आप भी फोटो के माध्यम से देख सकते है।
ओवरलोढ़ और ओवरहाईट के पेंच में उलझ गई पुलिस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नियमो में बंधी पुलिस इन ओवरहाईट ट्रकों को नहीं रोक सकती है। क्योंकि पुलिस ओवर वेट सहित अन्य सभी कमियों के लिए तो वाहनों को रोक कर चालान काट सकती है परन्तु ओवर हाइट श्रेणी में गाड़ियों को नहीं रूकवा सकती व ना ही चालान नहीं काट सकती है। ऐसे ट्रक जो ओवर वेट में नहीं आते और बोरियों से लदे नजर आते है ऐसे ट्रक ओवर हाइट की श्रेणी में आते है। इन ट्रकों में मूंगफली या हल्के सामान के बोरे लदे रहने से ओवर वेट श्रेणी से बाहर रहते है। परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर सहीराम चौधरी ने बताया कि ओवर हाइट का चालान पाँच हजार होता है व इसे परिवहन विभाग ही काट सकता है पुलिस ये चालान नहीं काट सकती है। चुंकि हमारे क्षेत्र में परिवहन विभाग की कोई चौकी नहीं है अत: इन ट्रकों का धल्लड़े से आवागमन होता रहता है। हालांकि रोजाना ये ट्रक लदे हुए निकलते है और साइन बोर्ड को भी कई बार नुकसान पहुंचा चूके है एवं सड़क पर लहराते यह ट्रक कई बार हादसों का कारण भी बन गया है।