October 5, 2024

बीकानेर में अलर्ट

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 27 नवबंर 2019। पहाड़ों में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश का मौसम एक बार फिर पलट गया। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 12 शहरों में आंधी के साथ बारिश की संभावना जारी की है। जिसके साथ सर्दी बढ़ने के भी आसार हैं। वहीं बीती रात ज्यादातर शहरों में तामपाम 18 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया। साथ ही दिन का पारा 30 डिग्री के नीचे रहा।

मौसम विभाग की माने तो अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में चेतावनी जारी की गई है। यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले दाे दिन जयपुर, अजमेर, अलवर, झुंझुनूं सहित 12 जिलों में बारिश-ओलों की संभावना जताई है।

बुधवार सुबह से ही प्रदेश के कई शहरों में हल्का कोहरा छाया रहा। इससे पहले चूरू जिले के साहवा में चने के आकार के ओले गिरे, वहीं चूरू, तारानगर, सरदारशहर, रतनगढ़ व राजलदेसर में बारिश हुई।

बीती रात प्रमुख शहरों का तापमान

शहर तापमान
जयपुर    17.8 डिग्री
भीलवाड़ा 14.6 डिग्री
सीकर     14.0 डिग्री
बीकानेर   13.8 डिग्री
चूरू       14.7 डिग्री
कोटा       15.9 डिग्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!