April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2022। उदयपुर में सरेआम धर्म के नाम पर बेरहमी से कन्हैया की हत्या किए जाने के बाद राज्य सरकार ने पुलिस प्रशासन को हाई अर्लट कर दिया है। श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार व थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने आज सुबह ही श्रीडूंगरगढ़ के मौजिज नागरिकों की बैठक बुलाई और नागरिकों को जानकारी दी की दोनों हत्यारे पुलिस कि गिरफ्त में है। सीओ श्रीडूंगरगढ़ दिनेश कुमार ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ पुलिस भी हाई अर्लट मोड पर है और सभी पुलिसकर्मी तथा साइबर सेल पूरी तरह से निगरानी कर रही है। दिनेश कुमार ने कहा कि नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए माहौल को शांति व सौहार्दपूर्ण बनाए रखें। उन्होंने शांति अपील करते हुए कहा कि मुख्य धारा के खिलाफ या अंसवेदनशील गतिविधि से माहौल खराब करने का प्रयास किसी ने किया तो उसे हरगिज बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई अमल में ली जाएगी। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने कहा कि नागरिक अपने बच्चों की जिम्मेदारी उठाते हुए उन्हें कोई ऐसी पोस्ट नहीं करने देवें जिससे सौहार्द बिगड़े। शिवराण ने कहा कि सोशल मिडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक अपने युवा बच्चों को समझाएं कि पुलिस थाने में नामजद होने के बाद कोई सरकारी नौकरी के लिए एलिजिबल नहीं रहेंगे ऐसे में उन्हें अपने भविष्य के प्रति जागरूक करें। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ में कुछ वर्ष पहले दंगो के बाद क्षेत्र में प्रशासन यहां अलर्ट मोड पर रहता है व आज नागरिकों को क्षेत्र में शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक की सभी व्यवस्थाएं कांन्सटेबल पुनीत कुमार व दीपेन्द्र कुमार ने की।

ये रहें बैठक में शामिल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलिस द्वारा बुलाई गई आपात बैठक में पार्षद सोहनलाल ओझा, रमेश बासनीवाल, पार्षद प्रतिनिधि नानूराम कुचेरिया, मूलचंद स्वामी, मोहम्मद शाहरुख, इकबाल राइन, नंदकिशोर, कन्हैया लाल स्वामी, हसन बिसायती, इरफान छिंपा, अशोक भार्गव, मनोज, असगर अली, अशोक गिरी, बनवारीलाल नाई, हेमराज, मांगीलाल, रामधन प्रजापत, अबु साहिल सहित अनेक नागरिक मोजूद रहें।
उदयपुर बना छावनी, कन्हैया का अंतिम संस्कार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उदयपुर में मृतक कन्हैया की अंतिम यात्रा निकाली जा रही है और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए है। सभी नागरिक एक स्वर में इंसाफ मांग कर रहें है और हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग कर रहें है। उदयपुर में आला अफसरों की फौज जमा है और पुलिस ने उदयपुर छावनी बन गया है।

फांसी की सजा की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कन्हैयालाल के परिजन हत्यारों को फांसी की सजा की मांग कर रहें है। बता देवें पूरे राज्य में ही नहीं देश भर में घटना में प्रयुक्त तरीके व इस हत्या के वायरल वीडियो की घोर भर्त्सना की जा रही है और हिन्दू समाज में भारी नाराजगी है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलिस ने नागरिकों से शांति व सौहार्द कायम रखने की अपील करते हुए व असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने बुलाई आपात बैठक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!