श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 नवम्बर 2019। सातलेरा में पीने के पानी के लिए क्षेत्रीय विधायक गिरधारी महिया ने जिलाकलेक्टर को पत्र लिख कर शीघ्र श्रीडूंगरगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में पीने के पानी की व्यवस्था करने की मांग की है। विधायक माहिया ने बताया कि सातलेरा के ग्रामीणों द्वारा पूर्व में भी मांग की गई थी कि ग्राम सातलेरा में ट्यूबवेल खराब रहता है और जलदाय विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। ग्राम पंचायत सातलेरा के ट्यूबवेल में डी टी एस कार्य करवाने हेतु विधायक द्वारा दिनांक 17/09/19 को विधायक कोष से 2 लाख की राशि की स्वीकृति जारी की गई है। महिया ने आज सोमवार को ग्राम पंचायत से संपर्क कर जल्द टयूबवेल के डी टी एस कार्य को शुरू करने के लिए कहा है। विधायक महिया ने कलेक्टर को पत्र में कहा कि श्रीडूंगरगढ़ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा जलदाय विभाग को लिखित और दूरभाष पर बार बार अवगत करवाने के बाद भी क्षेत्र की जनता के पीने के पानी के लिए खराब ट्यूबवेल को समय पर ठीक नहीं किया जाता है। महिया ने कहा की विभाग की लापरवाही की वजह से आए दिन क्षेत्र में ग्रामीण जल संकट से जुझते है। महिया ने कहा कि जिला कलेक्टर श्रीडूंगरगढ ग्रामीण क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या का समाधान करने की दिशा में ध्यान दें। विधायक ने कहा कि जलदाय विभाग से ग्रामीण क्षेत्र में खराब ट्यूबवेल की डीटेल मंगवाई जाए व यह पता किया जाए कि किस किस क्षेत्र में कितने ट्यूबवेल कितने दिनों से बन्द है। विभाग को ग्रामीणों द्वारा शिकायतें मिलने के बावजूद ट्यूबवेल ठीक नहीं करते। महिया ने कहा कि क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन जनता को पीने के पानी की व्यवस्थाओं को सुचारू करने पर ध्यान दें।