एक भाई ने पार कर ली सड़क दूसरे की जिदंगी सड़क पर खतम, डेलवां गाँव मे 6 वर्षीय बालक की मौत।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 25 नवम्बर 2019। डेंलवा गांव की सड़क एक भाई ने पार कर ली और दूसरा 6 वर्षीय हरि पुत्र ओम प्रकाश गोदारा निवासी डेंलवा सड़क पार कर पाता उससे पहले जीवन ने बालक का साथ छोड़ दिया। ओमप्रकाश के 4 बच्चों में दो पुत्र आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर गुसांईसर बड़ा में पढ रहे थे। हरि विद्यालय की पहली कक्षा का छात्र था। रोजाना की तरह आज भी स्कूल से घर लौटते हुए गांव की सड़क पर बस से उतरे और सामने से आ रही दूध की पिकअप ने बच्चे को टक्कर मारी। परिजन पिकअप में ही बच्चे को लेकर श्रीडूंगरगढ अस्पताल की और आये परन्तु मासूम हरि अपने जीवन की जंग नहीं जीत सका और रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बालक का शव मोर्चरी में रखा है। पुलिस सबइंस्पेक्टर राजेन्द्र सारण मौके पर पहुंचे । घटना के बाद गांव में शोक की लहर छा गयी, गोदारा परिवार में कोहराम सा मच गया है परिजनों का हाल रो-रोकर बेहाल हो रहा है।