क्षेत्र के किसान आर पार की लड़ाई के लिए तैयार – अखिल भारतीय किसान सभा





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 नवम्बर 2019। क्षेत्र के किसान अपने हक के लिए अब आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है। अखिल भारतीय किसान सभा ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि 7 दिन बाद विशाल किसान आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। सभा ने कहा कि बीमा कम्पनियों द्वारा खराबे की सर्वे रिपोर्ट को 7 दिन में सार्वजनिक कर किसानों को मुआवजा राशि दी जाए। उपखंड अधिकारी राकेश न्यौल को मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए सभा ने बताया कि असमय बारिश से बर्बाद फसलों के कारण आज क्षेत्र का किसान बिजली बिल, बैंक, खाद बीज, दवाइयों का खर्च उठाने में भी असमर्थ हो गया है। ज्ञापन देने में सभा के प्रतिनिधि मण्डल में तहसील अध्यक्ष अमर गिरी गोस्वामी, कॉमरेड मोहन भादू, किसान नेता देवी सिंह भाटी, काननाथ सिद्ध शामिल थे। कोमरेड मोहन भादू ने बताया की बेमौसम वर्षा ने क्षेत्र के किसानों की 50% से ज्यादा फसल चारा सहित नष्ट कर दी है। किसानों के हालातों को प्रशासन व बीमा कम्पनियाँ गंभीरता से नहीं ले रही है। भादू ने कहा कि प्रशासन अब इस और ध्यान दें नहीं तो 7 दिन बाद सभा क्षेत्र के किसानो के साथ आंदोलन करेगी। सभा ने 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए बीमा कम्पनियों द्वारा शिघ्र मुआवजा दिलवाने की मांग की। किसानों के कृषि कुओं के ऋणों पर निकाली जा रही कुर्की को बन्द कर किसानों की जमीनो की नीलामी रोकी जावें। सभा के पूर्व अध्यक्ष भंवर लाल भूवाल, गोपाल भादू, तहसील सचिव राजेन्द्र, चुन्नीलाल टाडा जाखड़ सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।