June 24, 2025
00

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जून 2021। आज शुक्रवार शाम 4 बजते ही व्यापारियों ने शटर डाउन कर दुकाने बन्द कर दी और वीकेंड कर्फ्यू की पालना में अपने घरों की राह ली। कस्बे के अधिकांश व्यापारी बिना प्रशासन के हस्तक्षेप के गाइडलाइन की पालना कर रहें है। आज बाजार निर्धारित समय पर अपनेआप बन्द हो गए व क्षेत्र में वीकेंड कर्फ्यू शुरू हो गया है। बता देवें अनलॉक-2 गाइडलाइन में वीकेंड कर्फ्यू घटा दिया गया था और शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू के निर्देश दिए गए थे। सोमवार सुबह बाजार पुनः खुल सकेंगे। नई गाइडलाइन में वीकेंड कर्फ्यू का एक दिन कम कर दिया गया था। आज बाजार में व्यापारियों में सोमवार को बाजार खुलने पर लेकर संशय रहा। वहीं दूसरी और लोकपरिवहन की बसों का हाल बेहाल नजर आया। बता देवें गुरुवार से बसों का संचालन किया गया और गाइडलाइन की पालना कम ही हो पाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लोकपरिवहन की बसों के हाल बेहाल नजर आए, गांव ठुकरियासर से बस यूं निकली, टाइम्स के पाठक हनुमानसिंह गोदारा ने भेजी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वीकेंड कर्फ्यू की पालना में समय पर बाजार बंद।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। व्यापारियों ने निर्धारित समय पर बन्द की दुकानें।