श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जून 2021। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत अपने समर्थकों के साथ आड़सर टोल नाके पहुंचे व अधिकारी से वार्ता कर गांव मोमासर के वाहनों को टोल फ्री करवाया है। टोल अधिकारी ने वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मोमासर का होने व आधार कार्ड मोमासर का होने पर वाहनों को बिना शुल्क जाने की अनुमति दे दी है। ग्रामीणों ने सारस्वत का आभार व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष के सामने ग्रामीणों ने पेयजल समस्याएं भी बताई। जिनके समाधान का प्रयास करने की बात सारस्वत ने कही। इस दौरान सारस्वत के साथ जिलापरिषद सदस्य प्रतिनिधि सुभाष कमलिया, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, भाजपा विस्तारक जितेंद्र सैनी, अशोक शर्मा, पूर्व सरपंच जेठाराम भामू, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष बजरंग प्रजापत, मीडिया प्रभारी पवन सैनी, रणजीत भामू सहित वार्डपंच सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।