April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 सितम्बर 2021। कटोरीनुमा बसे श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में तक अरबों रुपये के विकास कार्य नगरपालिका के मार्फ़त हुए होंगे लेकिन हर कार्य पिछले कार्य से बिना लेवल का होने ओर राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण ऐसे हुए की किसी कवि की पंक्ति “ज्यो ज्यो की दवा, त्यों त्यों मर्ज बढ़ता गया” श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के लिए एकदम सटीक साबित हुई। और यही कारण रहा के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में सामान्य बारिश के बाद ही हर ओर पानी पानी हो गया है। कस्बे में शुक्रवार से रविवार तक हुई 56 एमएम बारिश में हर जगह पानी भर गया था और सोमवार को आधे घण्टे में ही हुई 31 एमएम बारिश ने सैंकड़ो घरों, दुकानो, गलियों, सड़को को क्षतिग्रस्त कर दिया और कई क्षेत्र टापू बने नजर आएं हालांकि कम समय मे ही एकसाथ तेजी से हुई 30 एमएम बारिश के बाद नगरपालिका प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ताओ की सक्रियता काबिलेतारीफ रही लेकिन आपदा आने से पहले व्यवस्था नही करने की आदत ने क्षेत्रवासियों को खासा परेशान किया है। तेज बारिश के बाद हुए जलभराव के साइड इफेक्ट अब पानी उतरने के साथ देखने को मिल रहे हैं और पूरे कस्बे में हर ओर कीचड़ का साम्राज्य दिखाई दे रहा है। पानी उतरने के साथ ही घरों के गिरने, धंसने का दौर शुरू हो गया है। वार्ड 12 में मालचंद सेठिया का मकान गिर गया है। इस पुराने मकान का मलबा सड़क पर आने से मार्ग ही अवरुद्ध हो गया है। इसी प्रकार कालुबास में भी एक मकान के गिरने की सूचना है।

बारिश के बाद सड़के भी धंस रही है और आडसर बास वार्ड 27 में तो 10 ट्रेक्टर ट्रॉली रेत की डलवा कर सडक का गढ्ढा भरवाया गया है। कब्रिस्तान में भी बड़ी संख्या में पुरानी कब्रें धंस गयी है। कस्बेवासियों की मांग है कि पालिका सर्वे करवा कर बारिश से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आसपास के गांवो से जोड़ने वाले सड़क मार्गो पर हुवा कटाव।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स हर ओर पानी ही पानी
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 12 में मकान गिरने से हुवा रास्ता बंद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर बास में 10 ट्रॉली रेत डलवा कर सड़क पर हुए गढ्ढे को भरवाया, आसपास के मकानों में खतरा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घरों में घुसे पानी को निकालने का प्रयास कर रहे निवासी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!