April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 सितम्बर 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के युवा समाज के प्रति अपने फर्ज निभाने के जुनून के कारण पूरे जिले के लिए प्रेरणीय है। विभिन्न रोगों में खून की कमी से मरने वाले लोगो की जामन बचाने का जज्बा क्षेत्र के युवा उत्साह के साथ रक्तदान कर दिखा रहे हैं। और यही कारण है कि पिछले दो माह में 1 हजार से अधिक यूनिट रक्तदान करने के बाद बुधवार को क्षेत्र के युवा फिर से मरते हुए की जान बचाने को आगे आएंगे। क्षेत्र के किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैण के जन्मदिवस पर 15 सितम्बर को उनके समर्थकों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कस्बे के आडसर बास स्थित नागरिक विकास परिषद भवन में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाले इस शिविर में बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल की टीम रक्तसंग्रहण करेगी शिविर प्रभारी नवीन गावड़िया ने बताया कि युवाओ में रक्तदान के लिए जबरदस्त उत्साह का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!