श्रीडूंगरगढ़ में प्रधानमंत्री के आव्हान पर कस्बे सहित गांवों में ढाणियों तक नागरिकों ने जलाएं दीपक। देखें वीडियो।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 अप्रैल 2020। श्रीडूंगरगढ़ पूरे उपखंड क्षेत्र में रविवार रात भारत माता के जयकारों से आकाश गूंज उठा। नागरिकों ने जबरदस्त उत्साह के साथ प्रधानमंत्री के आव्हान पर दीपक जलाएं और पटाखे भी फोड़े। थालियों के स्वर, शंखनाद और मुक्त कंठ से लगने वाले जयकारों की गूंज से लगा कोरोना तो क्या इस देश की एकता और सौहार्द को कोई क्षति नहीं पहुंचा सकता। क्षेत्र के गांव व ढाणियों तक थालियां बजाई गयी और कोरोना से विजय पाने की आशा के द्वीप भी जलाएं गए। हमारे क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों के नजारों को श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के पाठकों ने भेजें है आप भी देखें और लाइक करें हमारे क्षेत्र में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में इस वीडियो का।