May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 सितंबर 2022। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स व श्रीकरणी हैरिटेज रिसोर्ट द्वारा आयोजित 29 व 30 सितंबर को द ग्रेट डांडिया महोत्सव-2022 में जमकर धमाल होगी। डांडिया व गरबा के क्रेजी लोगों ने महोत्सव में भाग लेने के लिए अनोखी तैयारियां कर रहें है। कुछ युवतियों के ग्रुप ने ड्रेस कोड रखा है व फर्स्ट प्राइज जीतने का दावा कर रही है। एक अन्य कपल ग्रुप द्वारा डांडिया ड्रेस के साथ खूब प्रैक्टिस की जा रही है। दूर दराज के जिलों में सरकारी नौकरी कर रहें अनेक युवा छुट्टी लेकर गांव आ रहें है और परिवार के साथ दोनों दिन इस इंवेट का आंनद लेंगे। अनेक प्रवासी नागरिक भी लौट आए है व शहर में इस शानदार इवेंट की सराहना कर रहें है। बता देवें शहर भर में एकमात्र पारिवारिक व सुरक्षात्मक ढंग से आयोजित होने वाले इस बिग इंवेट में भाग लेने के लिए कस्बेवासी आतुर है। हर घर डांडिया उत्सव की चर्चा हो रही है और सभी बेसब्री से इस भव्य आयोजन की प्रतिक्षा कर रहें है।

प्रवेश केवल पास से, मिलेंगे अनेक उपहार, दोनों दिन होंगे लक्की ड्रा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। द ग्रेट डांडिया महोत्सव-2022 में दोनो दिन लक्की ड्रा का आयोजन होगा जिसमें कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी भाग लेंगे। लक्की ड्रा के विजेताओं को उपहार दिए जाएंगे। कार्यक्रम में भाग ले रहें सभी प्रतिभागियों में से “गरबा क्वीन, डांसर फेमिली, बेस्ट ड्रेस पुरूष, बेस्ट ड्रेस फीमेल, बेस्ट चाइल्ड डांसर, बेस्ट डांडिया डांसर, बेस्ट कपल डांसर, बेस्ट हेयर स्टाइल, सेल्फी क्वीन, मोस्ट ब्यूटीफुल, बेस्ट गरबा ग्रुप, बेस्ट स्माईल, बेस्ट ज्वैलरी, बेस्ट लुक, लीटिल स्टार, चार्मिंग कपल ऑफ द डे, एनर्जेटिक गरबा मेल और फिमेल, क्लासी बट ट्रेडिशनल लुक, बेस्ट कॉरियोग्राफर” सहित 20 अवार्ड दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त नवरात्र व डांडिया गरबा से संबंधित अनेक प्रश्न प्रतिभागियों से पूछे जाएंगे और सही जवाब देने वाले को उपहार दिए जाएंगे। दोनों दिन शहर के प्रसिद्ध जे.पी. ज्वेलर्स द्वारा चांदी के सिक्के, गोपालदास स्वामी स्वीट्स द्वारा गिफ्ट हैंपर दिए जाएंगे। बता देवें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पास होना अनिवार्य होगा और एंट्री कपल पास, ग्रुप पास व फेमिली पास के रूप में ही होगी।

खाने पीने की सजेगी स्टॉल, होगी फुल आउटिंग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 29 व 30 सितंबर को पूरी शाम परिवार के साथ यादगार बनाने का मौका होगा और परिवार के साथ फुल आउटिंग का आनंद नागरिक ले सकेंगे। यहां खाने पीने की अनेक स्टॉलस सजेगी जिसमें अनेक प्रकार के फूड खाने को मिल सकेंगे। आप जबरदस्त डांडिया व गरबा के साथ खाना पीना कर दोनों दिन की शाम को फुल एंजॉय कर सकेंगे।

ये बने है इस भव्य आयोजन के सहयोगी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। द ग्रेट डांडिया महोत्सव-2022 में रंगबिरंगी रोशनियों से सजे जबरदस्त साउंड सिस्टम, कैमरों की चकाचौंध के साथ पूरा इंवेट बिग स्क्रीन पर देखा जा सकेगा। इस आयोजन में हमारे सहयोगी जीव जतन जनकल्याण ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी जतनलाल पारख, धर्मचंद भीखमचंद पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी भीखमचंद पुगलिया, युवा समाजसेवी बृजलाल तावणियां, श्रीडूंगरगढ़ वासियों की सेवा में सलंग्न मैजिक टच इंवेट के विकी बिहानी तथा कहीं भी किसी भी यात्रा को सुविधाजनक एवं यादगार बनाने में जुटे चोखी यात्रा डॉटकॉम के महेश बोहरा, एडवोकेट मनोज नाई होंगे।

पास मिल रहें है यहां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रवेश लेने के इच्छुक डांडिया व गरबा प्रेमी श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के कार्यालय, पुराना बस स्टैंड दुर्गा पान भंडार में अमित पारीक से, एसडीसी डांस क्लासेज में सोमदत्त सेन से, श्रीकरणी हैरिटेज रिसोर्ट में प्रबंधक प्रीतम शर्मा से, संस्कार इनोवेटिव स्कूल में प्राचार्य मनोज गुंसाई से तथा भैंरूजी मंदिर के पीछे रूपेश गारमेंट में रवि गुरनाणी से अपने एंट्री पास प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!