May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 मई 2024। अर्थ के लिए बढ़ रहे वैमन्स्य की चपेट अनेक पारिवारिक रिश्ते कोर्ट कचहरी के कठघरों तक पहुंचने के विवाद सामने आने लगे है। कस्बे में अपने पिता के भाईयों सहित उनके परिवारों पर पैतृक मकान में हिस्से में आए कमरों के ताले तोड़कर गहने, नगदी, कपड़े चोरी कर लेने के आरोप लगाए है। आड़सर बास निवासी संदीप पुत्र भंवरलाल श्यामसुखा ने बुधमल व हनुमानमल पुत्र हजारीमल के परिवारों पर घर में घुसकर चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता भंवरलाल श्यामसुखा व बुधमल, गुलाबचंद, हनुमानमल, भूरामल पुत्र हजारीमल का पैतृक मकान आड़सर बास में स्थित है। जिनमें मेरे पिता भंवरलाल व गुलाबचंद का स्वर्गवास हो चुका है। परिवादी ने बताया कि वह सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल में रहता है और अपने हिस्से के दो कमरो में ताले लगाए हुए थे। अब चार पांच साल बाद अपने घर पहुंचा तो उसे अपने कमरों व उसकी अलमारियों के ताले टूटे हुए मिले। आरोपियों ने 15 हजार रूपए नगदी, चांदी के सिक्के दो, सोने की चूड़ी मेरी मां की, सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी व कमरे में रखे टेबल कुर्सी, गद्दा व कपड़े आदि गायब मिले। आरोपियों ने सामान लौटा देने की बात कही। 25 अप्रैल को आरोपियों ने सामान लौटाने से स्पष्ट मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल को दी गई है।

error: Content is protected !!