April 24, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 सितंबर 2022। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए एक ओर अंतिम अवसर विद्यार्थियों को मिला है। रमन आईटीआई कॉलेज के निदेशक कुंभाराम घिंटाला ने बताया कि आईटीआई रोजगारन्मुख शिक्षा में प्रवेश के लिए युवा 29 सितंबर रात 11.59 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। घिंटाला ने बताया कि छात्र आवेदन पत्र का प्रिंट लेकर योग्यता प्रमाण पत्र, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि की फोटो के साथ संबंधीत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में स्वयं प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर को 11 बजे तक है। घिंटाला ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों से कोई प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जाएगा। आईटीआई के दो वर्षीय पाठ्यक्रम के साथ प्रशिक्षणार्थी को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं तथा बारहवीं उत्तीर्ण समकक्ष माने जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि आईटीआई के बाद रोजगार के खासे अवसर हाथ आते हैं जिसमें रेलवे, बिजली, जलदाय ववभाग आदि में आने वाली खासी वेकेंसियों में नौकरी कर सकते है। वहीं विद्यार्थी बेरोजगारों की लिस्ट में शामिल हुए बिना स्वयं का रोजगार भी अपना सकते है। आईटीआई में पिछड़े वर्ग के लिए छात्रवृत्ति भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!