श्रीडूंगरगढ़ ब्रेकिंग शेरुणा एसएचओ गुलाम नबी मिले अचेतावस्था में, गम्भीर अवस्था मे बीकानेर रवाना।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोमवार सुबह क्षेत्र में सनसनी फैल गयी जब यह खबर सामने आई है कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के शेरुणा थाने के थानाधिकारी गुलाम नबी अचेत अवस्था में सड़क किनारे मिले है। शेरुणा सरपँच प्रतिनिधि एडवोकेट रणवीरसिंह राठौड़ ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 7 बजे फोन आया कि शेरुणा से नारसिसर रोड पर एक व्यक्ति सड़क पर उल्टा गिरा हुवा है। राठौड़ ने किसी आम व्यक्ति का अंदाजा लगाते हुए शेरुणा थानाधिकारी गुलाम नबी को ही फोन किया। लेकिन फोन नही उठाने पर दूसरे पुलिस कांर्मिको को फोन किया। पुलिस जवान मौके पर पहुंचे तो देखा कि थानाधिकारी गुलाम नबी ही अचेत अवस्था मे सड़क पर औंधे गिरे हुए है। जिन्हें गम्भीर अवस्था मे वहां से सीधा बीकानेर चिकित्सालय के लिए लेकर रवाना हुए। बताया जा रहा है कि गुलाम नबी हर रोज शेरुणा से नारसिसर रोड पर मॉर्निंग वाक पर जाते थे ओर प्रथम दृष्टया ह्रदयाघात माना जा रहा है।