श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जून 2020। सोमवार सुबह शेरुणा- नारसिसर रोड़ पर अचेत अवस्था मे मिले शेरुणा एसएचओ गुलाम नबी को बीकानेर पीबीएम में मृत घोषित कर दिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रदिप मोहन शर्मा ने मृत्यु की पुष्टि करते हुए संवेदना जाहिर की है। पीबीएम चिकित्सालय में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी भी पहुंच गये है। विदित रहे कि गुलाम नबी बीकानेर पुलिस के होनहार युवा और सक्रिय एसएचओ में से एक थे। उनकी कार्यशैली के कारण पूरे शेरुणा क्षेत्र में भी ग्रामीणों में लोकप्रिय बने हुए थे। गुलाम नबी की सक्रियता पुलिस का मान बढ़ाने वाली रही थी। सोमवार सुबह भी गुलाम नबी मॉर्निंग वॉक पर ही गए थे।