September 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जून 2021। कोरोना संकटकाल में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में फ्रंटलाइन के कोरोना योद्धाओं की सेवाओं के लिए उनका सम्मान किया आज क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने अभिनंदन पत्र देकर इनका सम्मान किया व उनके निर्देशन में मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत, महामंत्री महेश राजोतिया, महामंत्री प्रदीप जोशी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इमरान राइन , युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणियाँ सरकारी कार्यालयों में पहुंचे ने कोरोना से बचाव की मेडिकल किट सौंप कर अधिकारियों का सम्मान किया।आज इन कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के पुलिस स्टेशन, सीओ ऑफिस, जलदाय विभाग पहुंच कर अधिकारियों को इम्युनिटी बूस्टर पैकेट, सेनेटाइजर स्टैंड, सेनेटाइजर, मास्क आदि सौंपे। मंडल अध्यक्ष महावीर अड़ावलिया ने कहा कि अधिकारियों एंव कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल की दूसरी लहर में हिम्मत एवं धैर्य से जनता की सेवा कार्य करने पर उनका आभार प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जलदाय विभाग के कार्यालय में अधिकारी का सम्मान किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपाइयों ने सीओ दिनेश कुमार को प्रशंसा पत्र सौंपते हुए कोरोना से बचाव किट भेंट की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपाइयों ने किया थानाधिकारी का सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपाइयों ने सीओ दिनेश कुमार को प्रशंसा पत्र सौंपते हुए कोरोना से बचाव किट भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!