May 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 फरवरी 2021। कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग किया है और श्रीडूंगरगढ़ का नाम बदनाम किया है। अपने को जादूगर कहने वाले गहलोत ने चुनावी सभा को किसान सम्मलेन का नाम देकर जादूगरी दिखाई और सुजानगढ़ उपचुनाव की सभा की है। ये गम्भीर आरोप भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने मुख्यमंत्री व कांग्रेस पर लगाए है। सारस्वत ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि किसान के नाम पर गहलोत राजनीतिक रोटियां सेंकने आए थे। गहलोत सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया व लोगों को पुलिस प्रशासन के माध्यम से डराया-धमकाया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा की शनिवार को हुई इस चुनावी सभा में कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अजय माकन जब मंच पर भाषण देने आये तो बेरोजगार युवकों ने नारे लगाए। सरकार लगातार झूठे वादे जनता से कर रही है और सीएम की सभा में लोगों ने जवाब मांगा तो युवको को पुलिस बल दिखाया गया व हिरासत में ले लिया। पुलिस कांग्रेस सरकार के एजेंट के रूप में काम कर रही है। सारस्वत ने कहा की कांग्रेस सरकार की दो साल की जनविरोधी नीतियों के कारण जनता के बीच इनके खिलाफ विरोधी माहौल बन गया है और आगामी चुनाव में जनता कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगी। सारस्वत ने कहा कि ना मंच पर श्रीडूंगरगढ़ का नाम ही नजर नहीं आया और कांग्रेस ने श्रीडूंगरगढ़ में सीएम की सभा बता कर जनभावनाओं से खिलवाड़ किया हालांकि क्षेत्रीय नेता इसका क्रेडिट लेने में लगे है परन्तु अब जो क्षेत्र में चर्चाएं है उससे साफ है कि अब जनता को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!