श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अप्रैल 2020। कस्बे के बिग्गाबास में सोमवार रात्रि को क्वारेंटाइन किए गए 14 जमाती भले ही गत 11 मार्च को ही आने की बात कह रहे हो लेकिन बुधवार रात्रि को एक और जमाती की पहचान की गई है जो लाकडाउन की सख्ती के बाद 30 मार्च को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिग्गाबास निवासी एक व्यक्ति गत 27 फरवरी को कोटा-बूंदी में आयोजित हो रही जमात में शामिल होने गया हुआ था एवं पीछे से उसकी पत्नी का देहांत होने पर गत 30 मार्च को ही 33 दिन जमात में रहने के बाद 30 मार्च को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचा था। पत्नी के देहांत के बाद बैठक में भी सैंकडों लोगों से इस व्यक्ति ने मुलाकात भी की है। पुलिस को सूचना मिलने पर इस व्यक्ति को बुधवार रात्रि को चिन्हित कर एजी मिशन स्कूल में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर में पहुंचाया गया है। इस व्यक्ति की भी जांच की जा रही है। विदित रहे कि पूरे देश में निजामुद्दीन घटना के बाद जमातों में शामिल होने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। बुधवार को चूरू में 3 एवं सरदारशहर में 4 पॉजिटिव पाए जाने वाले सातों व्यक्ति भी जमात में शामिल होकर वापस आए थे। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़वासियों को भी अब लॉककडाउन का और अधिक गंभीरता से पालन करना आवश्यक हो गया है।