अलर्ट श्रीडूंगरगढ़, निकटतम क्षेत्र में मिले 7 और पॉजिटिव।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 1 अप्रैल 2020। श्रीडूंगरगढ कोरोना खतरे की ओर बढ रहा है। निकटवर्ती क्षेत्र के चूरू में सात कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। चुरू के सबसे निकटवर्ती इलाका होने के कारण खतरा ज्यादा बढता नजर आ रहा है। केन्द्र सरकार ने भी जारी निर्देशों में कहा कि पलायन करने वाले प्रत्येक दस में से तीन कोरोना संवाहक हो सकते है। श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में लॉकडाउन के बाद अभी तक नागरिकों को लौटना जारी है। यहां चार हजार से अधिक लोग बाहर के राज्यों से व जिलों से आए हुए है व अब चूरू से नजदीकी के कारण खतरा बढता दिख रहा है। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1400 के पार पहुंच चुका है, जबकि मृतकों की संख्या 38 तक पहुंच गई है। देश में लॉकडउन का आज 8 वां दिन है। इस वक्त बीकानेर संभाग से बड़ी खबर सामने आई है, जहां 7 कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। अचानक पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें,इंटेलिजेंस ने दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल राजस्थान के 450 लोगों की जानकारी दी थी। इन सभी को खोजने का काम स्थानीय प्रशासन का है। यहां यह भी देखना जरूरी है कि ये लोग इस अवधि में किस-किस से मिले। बता दें कि इससे पहले आज दिन में बीकानेर के रानीसर बास की एक मस्जिद में भी 11 लोग मिले हैं, जिनमें महिलाएं भी हैं। इन सभी की प्रारंभिक जांच के बाद सेम्पल लिया गया है, जिसकी जांच रिपोर्ट गुरुवार आएगी।