


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मई 2020। तहसील के गांव आड़सर में महाराष्ट्र से लौटे दो प्रवासियों द्वारा क्वारेंटाईन का उलंघ्घन करते हुए पडौसी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि रामलाल व शम्भूसिंह राजपुरोहित महाराष्ट्र से लौटे है एवं दोनो ने गत 12 मई को लॉकडाउन का उलंघ्घन करते हुए पडौसी प्रेमसिंह के घर में लाठियां लेकर घुसे एवं परिवार की महिलाओं जमनादेवी, तारादेवी, जसौदादेवी, लक्ष्मीदेवी एवं बच्चे कृष्णा के साथ लाठियों से मारपीट की। प्रेमसिंह की परिवाद पर श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबध में पीडितों ने अगले दिन दौरे पर पहुंचे उपखण्ड अधिकारी को अपनी गुहार लगाई तो उन्हेाने पुलिस को भेजा। मोमासर पुलिस चौकी से पहुंचे दो पुलिस कार्मिकों ने पीडितों को लॉकडाउन के बाद कार्यवाही करने की बात कही। लेकिन आरोपियों द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही है। इस पर परेशान परिवादियों ने बुधवार को मुकदमा दर्ज करवाया है।