September 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मई 2020। श्रीडूंगरगढ उपखण्ड की पेयजल समस्याओं से जनता को निजात दिलवाने के लिए विधायक गिरधारीलाल महिया ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यालय में सहायक अभियंता राजीव दत्ता, कनिष्ठ अभियंता शांतनु, देवीलाल बाना व अन्य कर्मचारियों से कस्बे के वार्ड 6, 11, 12, 14, 16, 17, 18, 26, 28, 29, 30 एवं प्रताप बस्ती व कालूबास में बांवरी बस्ती, गौशाला के आसपास पेयजल व्यवथाओं में सुधार करने के निर्देश दिए। विधायक ने कस्बे की पुरानी पाईप लाइनों की जगह नई पाईप लाईन डलवाने, जिन घरों में पानी पहुंचाने में विभाग असमर्थ हो वहां टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाने, कस्बे के नेहरू पार्क, प्रताप बस्ती, कालु बास गोशाला के पास, बांवरी बस्ती सहित अन्य आवश्यक नए टयूबवेल के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। महिया ने ग्रामीण क्षेत्रों में बन्द होने वाले टयूबवेल को अविलंब चालू करने की बात कही व फेल हो चुके नलकूपों के स्थान पर नए नलकुपो के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
पानी के बुस्टर नहीं लगाएं जनता, अवैध कनेक्शन पर होगी कार्यवाही।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। बैठक में सहायक अभियंता राजीव दत्ता ने कहा कि उपभोक्ताओं द्वारा घर घर में बूस्टर लगाए हुए हैं जिसके कारण अंतिम छोर तक 15-20 मिनट ही पानी पहुंच पाता है क्योंकि बूस्टर द्वारा पानी खींच लिया जाता है सहायक अभियंता ने विधायक सहित जनता से अपील की 1 घंटे जल सप्लाई में करीब 15 या 20 मिनट तक बूस्टर को आवश्यक रूप से बंद रखकर सहयोग करें ताकि अंतिम छोर के उपभोक्ताओं को भी पानी मिल सके। दत्ता ने कहा कि जिन लोगों ने राइजिंग लाइन से अवैध कनेक्शन किए हैं उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर संदीप चौधरी व सोम शर्मा भी मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक गिरधारीलाल महिया ने विभागीय अधिकारियों से पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!