श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मई 2020। आज सोनियासर गांव में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सोनियासर एक ही गांव में तीन बास बिल्कुल सटे हुए है और इनमें से 2 बास सोनियासर गोगलियान, सोनियासर शिवदानसिंह श्रीडूंगरगढ़ उपखंड का हिस्सा है तथा सोनियासर सुखराम बीदासर तहसील का हिस्सा है जहां आज की कोरोना रिपोर्ट में युवक पॉजिटिव आया है।
चुरू जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि बुधवार को आई जांच रिपोर्ट के अनुसार जिले में तीन और व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक व्यक्ति सादासर, सरदारशहर का है जो दिल्ली से आया प्रवासी है। एक व्यक्ति सवाई छोटी, सरदारशहर का है जो पुणे से लौटा प्रवासी है। इसके अलावा महाराष्ट्र से आया सोनियासर, सुजानगढ़ का एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है। पॉजिटिव पाए गए तीनों व्यक्ति पहले से ही क्वारेंटाइन में हैं।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]