नि:शुल्क आंखो का ऑपरेशन करवाएं श्रीडूंगरगढ़ में, जागरूक युवा पहुंचाए जरूरतमंद मरीजों तक ये समाचार।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जनवरी 2023। क्षेत्र में मोतियाबिंद से पीड़ित रोगियों को नई नेत्र ज्योति देने के लिए सामाजिक संस्था नागरिक विकास परिषद द्वारा मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी तथा जिला अंधता निवारण समिति के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण शिविर आगामी 2 फरवरी से आयोजित किया जाएगा। शिविर प्रभारी एडवोकेट रणवीरसिंह खींची ने बताया कि कस्बे के आड़सर बास में स्थित राजकीय नेत्र चिकित्सालय में आयोजित इस शिविर का आर्थिक सहयोग कांतादेवी डाकलिया की स्मृति में रामलाल, नेमचंद डाकलिया परिवार द्वारा दिया जा रहा है। शिविर में डॉक्टर संजीव सहगल और डॉक्टर सुनील गोयल अपनी सेवाएं देंगे। शिविर 2 फरवरी को रोगियों की जांच कर ऑपरेशन के लिए भर्ती किया जाएगा और 3 फरवरी से ऑपरेशन किये जायेंगे। शिविर में रोगियों ओर उनके साथ एक जने के रहने खाने, दवाइयां, चश्मे आदि व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।