कल्याणसर में होगा कुश्ती का दंगल, महिला व पुरूष टीमें लेगी भाग।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जनवरी 2023। गांव कल्याणसर के रामदेवरा में बाबा रामदेव महिला व पुरूष कुश्ती दंगल का आयोजन होगा। पहलवान किशनलाल पारीक ने बताया कि समस्त ग्रामीणों की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन 31 जनवरी को सुबह 10 बजे किया जाएगा। प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों में 35, 45, 55, 65 केजी भारवर्ग के विजेता तथा पुरूष वर्ग में 40, 50, 60 व 70 केजी भारवर्ग के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। पारीक ने बताया कि इसमें क्षेत्र भर से खिलाड़ी भाग ले सकते है।