April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जनवरी 2023। विद्यालय से निकल कर अनेक क्षेत्रों में सफल होने वाले पूर्व विद्यार्थी अपने विद्यालय के विकास के लिए प्रयास करें। वे अपने जूनियर छात्र छात्राओं को विद्यालय आकर प्रेरणा देवें व उन्हें विषय पढ़ाने में भी मदद करें। ये बात ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत ने ताल मैदान स्थित राउमावि में वार्षिकोत्सव पर सम्बोधित करते हुए कहा। प्रजापत ने कहा कि मेरा विश्वास है कि अपने विद्यालय व विद्यार्थियों के लिए कोई योगदान देकर पूर्व विद्यार्थी आत्म संतुष्टि करेंगे। मंच पर कार्यकारी उपखंड अधिकारी राजवीर कड़वासरा, प्राचार्य आदूराम जाखड़, कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय अंग्रेजी स्कूल की प्राचार्य विमला गुर्जर, समाजसेवी रामेश्वरलाल बाहेती, नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख, नागरिक विकास परिषद प्रतिनिधि रणवीरसिंह खिंची उपस्थित रहें। विद्यार्थियों ने राजस्थानी गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियां दी तथा नाटक का मंचन भी किया। समारोह में पूर्व विद्यार्थी जो भारतीय वायु सेना में चयनित तीन विद्यार्थी श्यामसंदर ज्याणी, रोहित राजपुरोहित, महेन्द्र जाखड़ तथा जेट राजस्थान में चौथा स्थान हासिल करने वाले सुरेन्द्र सिंह शेखावत, डाक सेवा में चयनित सृष्टि स्वामी सहित 7 पूर्व विद्यार्थियों को नागरिक विकास परिषद द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय में एनएसएस के 60 कार्यकर्ता सहित शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक 201 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो मास्टर बालाराम मेघवाल ने अपने पिता की स्मृति में देकर सम्मानित किया। आयोजन का संचालन करते हुए डॉ राधाकृष्ण सोनी ने सभी का आभार प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राउमावि ताल मैदान में आयोजित हुए वार्षिकोत्सव में मंचासिन अतिथि।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बालिकाओं ने कालबेलिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।

सातलेरा में संपन्न हुआ वार्षिकोत्सव, किया विद्यार्थियों को पुरस्कृत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सातलेरा के राउमावि में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि विधायक के निजी सहायक सन्दीप चौधरी ने भाग लिया व समारोह की अध्यक्षता उपप्रधान प्रतिनिधि मालचंद नैण ने की। विशिष्ट अतिथि जैसलसर सरपंच रामप्यारी देवी, शिक्षा विभाग के पवन कुमार शर्मा, डूंगराराम महिया, कमल करवा, मुकेश ज्याणी, मोहम्मद ताहिर, मनीष गिरी उपस्थित रहें। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत, लोकनृत्य, नाटक, कविता की प्रस्तुतियां दीं। विधायक गिरधारीलाल महिया की ओर से शाला में कम्प्यूटर शिक्षा हेतु आई सी टी लैब , टीन शेड मय सी सी ब्लॉक, बच्चों के लिए 100 फर्नीचर सेट की घोषणा की गई। सरपंच जैसलसर द्वारा 12*15 का फाइबर शेड बनवाने सहित टेंट व्यवस्था का सहयोग दिया गया। ग्रामीणों भामाशाहों द्वारा लगभग एक लाख लागत की सामग्री व कार्यक्रम में नगद 50000/- का जनसहयोग दिया गया। संस्था प्रधान नौरतमल शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया व मंच संचालन नुजल काजी ने किया। स्व केशव प्रसाद आर्य के पुत्रों हुकमाराम, कन्हैयालाल, गिरधारी लाल जाखड़ द्वारा सभी बच्चों और ग्रामीणों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सातलेरा में आयोजित समारोह में समाज सेवियों का किया सम्मान।

राउमावि अमृतवासी में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राउमावि अमृतवासी में धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। समारोह में राजस्थानी व देश भक्ति गीतों पर सुदंर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। अनेक भामाशाहों का सम्मान किया गया व सरपंच प्रतिनिधि हरिराम नायक व हुकमाराम डूडी ने विद्यालय को 11-11 हजार की सहयोग राशि सौंपी। भागीरथ बिरड़ा, रामनारायण कड़वासरा ने एक एक अलमारी भेंट दी। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजिज ग्रामीण व अभिभावक मौजूद रहें। प्रधानाचार्य विरेन्द्र कुमार मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अमृतवासी के स्कूल में भामाशाहों को किया सम्मानित।

कल्याणसर पुराना में हुआ आयोजन, किया प्रतिभाओं का सम्मान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राउमावि कल्याणसर पुराना में धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि ताजुराम व कार्यवाहक प्रधानाचार्य लेखराम ने सरस्वती पूजन के साथ दीपप्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी व भामाशाहों के साथ विद्यालय के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। विद्यालय सहायक रामलाल हरडू ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन पूजा गुर्जर ने किया। स्कूल स्टाफ कमला शर्मा, कविता रणवा, बनवारी लाल व भागीरथ बाना ने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को पढ लिख कर जीवन में नाम कमाने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य लेखराम महिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह के बाद पीटीआई अमर सिंह ने खो खो का एक फ्रेंडली मैच करवाया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कल्याणसर पुराना में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!