श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जून 2021। देर रात एक सड़क दुर्घटना में क्षेत्र के एक युवक ने अपनी जान गवां दी। दुर्घटना बीदासर रोड स्थित सालासर कैम्प के पास हुई जिसमें एक लोरिंग मशीन व ट्रक के बीच टक्कर हो गई। टक्कर में पिकअप सवार दो जनों में एक जनें कि जान गई व एक जनें को मामूली चोटें आई है। टक्कर में कल्याणसर पुराना निवासी 40 वर्षीय इमरता राम पुत्र लेखाराम मेघवाल की जान गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया व पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रास्ता खुलवाया व आगे जांच की जा रही है।