श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की अब पहली मांग है ट्रोमा सेंटर, गोदारा पहुंचे जयपुर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा आज जयपुर पहुंचे और सीएम ओएसडी देवाराम सैनी से मुलाकात कर क्षेत्र में शीघ्र ट्रोमा सेंटर स्वीकृत करने की मांग की है। इस दौरान गोदारा के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला भी रहें। गोदारा ने सैनी को श्रीडूंगरगढ़ की स्थिति बताते हुए कहा कि दुर्घटनाओं में ईलाज के लिए बीकानेर पहुंचने में होने वाली देरी के कारण बड़ी संख्या में मानव जीवन की क्षति हो रही है। गोदारा ने कहा कि पूरे श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की आज पहली मांग ट्रोमा सेंटर ही है जिसे अब सबसे पहले स्वीकृत कर सरकार क्षेत्र की जनता को राहत प्रदान करें। इसके अतिरिक्त गोदारा ने क्षेत्र में 50 से अधिक नए ट्युबवेल सवीकृत करने, ग्राम पंचायतों में कट्टाणी रास्तों के लिए स्वीकृति पत्र की बाध्यता समाप्त करने, तोलियासर व लोढेरा में स्वीकृत नए जीएसएस का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करवाने, रिड़ी में चार ट्युबवेल व एक टंकी बनवाने की भी मांगे सैनी के समक्ष रखी। गोदारा ने क्षेत्र के गांवो के लिए 795 करोड़ की नहरी पानी योजना स्वीकृत करने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया। सैनी ने गोदारा को संबंधित विभागों से शीघ्र कार्य करवाने का आश्वासन भी दिया।