श्रीडूंगरगढ़ में पीछा कर लूटा फाईनेंसकर्मी को, जानें पूरी घटना।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जूलाई 2021। क्षेत्र में फाईनेंस कम्पनी के कलेक्शन करने वाले कर्मचारी से बुधवार रात को लूट करने की घटना खबर आ रही है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है और पुलिस हर पहलू की जांच करने में जुटी है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि रिंगस निवासी सुभाष जाट पहल फाईनेंस के ऑफिस में कलेक्शन का कार्य करता है एवं बुधवार सुबह 7 बजे वह गांवों में कलेक्शन करने निकला था। कलेक्शन करते हुए उसे रात को दस बजे गए एवं रात दस बजे अंतिम कलेक्शन गांव बापेऊ से राशि लेकर सुजानगढ़ की और रवाना हुआ। गांव सोनियासर में सुजानगढ़ बॉर्डर से करीब 500 मीटर पहले प्लसर बाईक पर सवार तीन नकाबपोश लोगों ने उसे टक्कर मारकर गिरा दिया एवं उससे कलेक्शन का बैग लेकर भाग छुटे। तीनों आरोपी गांव बापेऊ से ही उसके पीछे हो गए थे एवं सोनियासर गावं पार करने पर उसके साथ वारदात की। वारदात में करीब 1.5 लाख रुपए की लूट होने का अनुमान लगाया जा रहा है। लेकिन क्षेत्र की सूनी रहने वाली ग्रामीण सम्पर्क सड़कों पर रात को दस बजे तक फाईनेंस कलेक्शन करने, बापेऊ गांव से पीछा किए जाने के बाद भी सोनियासर गांव में कहीं पनाह नहीं लेने के बजाए गांव से आगे निकल जाने, बाईक से गिराने पर भी केवल पैर में हल्की खरोंच आने आदि बिंदूओं को देखते हुए पुलिस प्रकरण की तह में जाने का प्रयास कर रही है। इस संबध में सुभाष जाट ने अज्ञात लूटेरों के खिलाफ परिवाद दी है लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।