September 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जुलाई 2020। जिले में बेतहाशा रूप से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों को देखते हुए श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन ने सख्त रूख अपना लिया है। कस्बे के बाजारों में, दुकानों में सोशल डिस्टेंस नहीं रखने एवं मास्क की अनिवार्यता की पालना नहीं करने की शिकायतों के बाद प्रशासन ने यह रूख अपनाया है। बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्योल, सीओ धर्माराम गिला, पालिका अधिषाशी अधिकारी भवानी शंकर व्यास आदि की टीम बाजार में पहुंची एवं दुकानदारों को कोरोना के बढते खतरे के बारे में समझाईश की एवं हर दुकान पर सोशल डिस्टेसिंग की पालना की जिम्मेदारी दुकानदार की बताई। उपखण्ड अधिकारी न्योल ने बताया कि बाजार में दुकानदार सोशल डिस्टेसिंग के उलंघ्घन के जिम्मेदार ग्राहको को बता कर अपना बचाव करने का प्रयास कर रहे है लेकिन दुकानदारों की यह बहानेबाजी नहीं सहन की जाएगी। अपनी अपनी दुकान पर सोशल डिस्टेसिंग कायम करवाने, बिना मास्क के ग्राहकों को किसी भी सुरत में सामान नहीं देने की जिम्मेदारी दुकानदारों को ही उठानी होगी। इस दौरान बाजार में चार दुकानदारों के जुर्माना लगाया गया एवं एक दुकान को सील किया गया। न्योल ने बताया कि इस दुकान के अंदर एवं बाहर बडी संख्या में लोग एकत्र थे एवं सामान लेने का इंतजार कर रहे थे। दुकानदार को पूर्व में भी कई बार सोशल डिस्टेसिंग की पालना के लिए पाबंद किया गया लेकिन बार बार हो रही सोशल डिस्टेसिंग के उलंघ्घन के बाद यह कठोर कार्यवाही की गई है। बाजार में अन्य दुकानदारों को भी सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क की अनिवार्यता के लिए पाबंद किया गया है एवं उलघ्घन करने वाले दुकानदारो की दुकानें सील की जाएगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के मुख्य बाजार में दुकानदारों से समझाइश करते श्रीडूंगरगढ़ प्रसाशनिक अधिकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!