श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जुलाई 2020। मंगलवार शाम की रिपोर्ट में आए कोरोना पॉजिटिव के घर के आस पास के क्षेत्र में कोरोना का प्रसार रोकने के लिए कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है। श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने आदेश जारी करते हुए कस्बे के आडसर बास, वार्ड 25 में रामलाल/बालाराम सुथार के घर से उत्तर में खाटू श्याम धोरा मंदिर तक, श्याम धोरा मंदिर से पूर्व में भैराराम/तारूराम नाई के घर से होते हुए मंशी भाट के घर तक, मंशी भाट के घर से दक्षीण में नौंरग/किशनाराम सुथार के घर तक एवं मंशी भाट के घर से पूर्व में रामलाल/बालाराम सुथार के घर तक के क्षेत्र को कफ्र्यग्रस्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इस क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर जन साधारण के आवागमन पर रोक लगाई है। विदित रहे कि इस क्षेत्र का निवासी एक 36 वर्षीय युवक मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ था।