October 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जुलाई 2020। कोरोना काल मे लंबा समय सुरक्षित निकालने के बाद बुधवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना विस्फोट हो ही गया है। कस्बे से मंगलवार को लिए गए कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट अभी जिला सीएमएचओ ने जारी की है जिसमे 14 पॉजिटिव श्रीडूंगरगढ़ के निवासी आये हैं। कस्बे में कोरोना विस्फोट होने के बाद चिकित्सा विभाग इन संक्रमितों के घर पहुंच रहा है और इनको क्वारेंटाइन करने में जुट गया है। विदित रहे कि ये सभी संक्रमित हिसार में हुई एक शादी में गत 29 जून को शामिल हुए थे। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ श्रीमोहन जोशी ने बताया कि इन सभी लोगो को पहले से ही होम क्वारेंटाइन कर दिया गया था और शहरवासियों को डरने के बजाय सावधानी रखने की आवश्यक्ता है। बीकानेर जिले में इस रिपोर्ट में कुल 23 लोग संक्रमित आए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!