युवाओं के प्रेरणा स्रोत, पत्रकार किशोर सिंह बीदावत नहीं रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ के छोटे से गांव से नोसरिया मिंगसरिया से निकल कर बीकानेर संभाग स्तर पर पत्रकारिता जगत में अपनी पहचान बनाने वाले युवा पत्रकार किशोर सिंह बीदावत आज अचानक ह्रदयघात से इस संसार को अलविदा कह गए। बीदावत ए-वन न्यूज चैनल के संभाग हैड पद पर कार्यरत थे व बीकानेर हनुमानगढ़ चूरू गंगानगर का कार्यभार संभाल रहे थे। इससे पूर्व बीदावत ने फर्स्ट इंडिया, ई-टीवी राजस्थान, जी-राजस्थान में भी अपनी सेवाएं दी थी। जमीन से जुड़े इस युवा ने अपने अल्प जीवन में क्षेत्र में बड़ी पहचान बनाई। बीदावत की व्यवहार कुशलता व भाषा शालीनता ऐसी थी कि हर किसी के ह्रदय में उनकी अमिट छवि सदैव अंकित रहेगी। आज सुबह बीदावत को हार्ट अटैक आया तो श्रीडूंगरगढ़ के सभी पत्रकार साथी अस्पताल पहुंच गए व इलाज की सभी व्यवस्थाएं की गई परन्तु यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके पत्रकार साथी रो पड़े तथा बीकानेर के भी सभी पत्रकार दुखःद क्षणों में संवेदनाएं प्रकट कर रहें है। परिजनों के साथ सभी पत्रकार उनके शव को लेकर गांव पहुंच गए है जहां आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स भी किशोरसिंह बीदावत को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है।