बरजांगसर के कुनणाराम सिहाग की करंट से मौत, श्रीडूंगरगढ़ में है ये हाल, विभाग की लापरवाही जान पर भारी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जून 2021। बिजली विभाग की लापरवाही जान पर भारी पड़ गई है और बीदासर में बिजली के करंट से बरजांगसर निवासी कुनणाराम सिहाग ने प्राण गवां दिए है। इसी स्थान पर करंट से 3-4 दिन पूर्व में एक गाय ने भी जान गवाईं थी और विभाग को सूचना के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई और ये लापरवाही 5 पुत्रों व 2 पुत्रियों के हंसते खेलते परिवार पर भारी पड़ी और पिता 52 वर्षीय कुनणाराम ने अपनी जान गवां दी। उनके पुत्र उनका शव लेने बीदासर अस्पताल के बाहर खड़े है और घर पर अभी सूचना नहीं दी गई है। विभाग के लिए भले ही गाय का मरना या एक नागरिक की मौत कोई मायने नहीं रखती हो परन्तु सिहाग के पांचों पुत्रों का हाल रो-रो कर बेहाल है। उनका जी बैठ से रहा है कि माता से क्या कहेंगे जब शव लेकर गांव पहुंचेंगे। सिहाग दूध का व्यवसाय करते थे व गांव व बीदासर आते जाते अपने खेत में रहा करते थे। उनके पुत्र जगदीश ने बताया कि भाई ओमप्रकाश ने कानूनी कार्रवाई के लिए लिख कर दिया है। शनिवार शाम कुनणाराम बाजार से कुछ सामान लेकर घर आ रहे थे और रास्ते में महिला मंडल बीदासर के सामने बरसाती पानी में करंट की चपेट में आ गए व दर्दनाक हादसे में उनकी मौत हो गई। कुनणाराम के पुत्र आहत है कि विभाग की इस लापरवाही को कैसे सहन करें जिसने उनके पिता को असमय छीन लिया है।

श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में मौत को निमंत्रण देते ये पोल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कुनणाराम की मौत का दर्द झेल रहे परिजनों की आह से श्रीडूंगरगढ़ बिजली विभाग भी कोई संज्ञान ले ले तो नागरिक राहत की सांस ले सके। मानसून आगमन को ही है और जिन स्थानों पर पानी एकत्र होता है उन स्थानों को चिह्नित कर प्रशासन को शीघ्र सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करवानी चाहिए जिससे कोई हंसता खेलता परिवार उजड़ने से बच सकें। वार्ड 23 में लोहे का एक पोल करंट मारता खड़ा है। इस पोल से कुछ दिन पूर्व एक गौवंश ने जान भी गवाईं है। पार्षद रामसिंह जागीरदार ने बताया कि इस लोहे के पोल से बरसात के दिनों में करंट आता है और लगातार विभाग को लिखित में ज्ञापन देने के बावजूद सीमेंट के पोल पर तार शिफ्ट नहीं किये जा रहें है। बता दें इस पोल के पास सीमेंट का पोल करीब दो वर्ष पूर्व लगा दिया गया परन्तु तार शिफ्ट करने का इंतजार समाप्त नहीं हो रहा है।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 23 में खड़ा करंट मारता लोहे का पोल। पार्षद रामसिंह ने बारबार की है शिकायत। कौन करें सुनवाई.?

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसान कुनणाराम सिहाग ने करंट से गवाईं जान। कैसे सहन हो ये लापरवाही.?