श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जून 2021। बरजांगसर निवासी 52 वर्षीय किसान कुनणाराम सिहाग की बीदासर में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण शनिवार को करंट लगने से हुई दर्दनाक घटना में जान चली गई। विधायक गिरधारी लाल महिया ने टाइम्स में प्रकाशित खबर “हादसा नहीं हत्या है ये” से पूरी जानकारी ली व परिजनों को फोन कर सांत्वना देते हुए कहा कि पूरा क्षेत्र दुःख की इस घड़ी में उनके साथ खड़ा है। महिया ने विभाग के एमडी से बात की व 20 लाख रुपए व पात्र परिजन को एक सरकारी नोकरी की मांग की। महिया ने इस बाबत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चूरू के अधिकारियों को पत्र लिख कर निष्पक्ष जांच करने व दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही व परिजनों को शीघ्र मुआवजा राशि व नोकरी देने की मांग की है।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]