श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 सितम्बर 2024। पढ़ें आज की इवनिंग न्यूज एक्सप्रेस में सोमवार के दिन के 5 बड़े आयोजनों की 5 बड़ी खबरों को, देखें सभी के फोटो भी।
कार्यकर्ताओं में जोश, तैयारियां अंतिम चरण में, होगा बड़ा उत्सव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आगामी 15 सितम्बर को क्षेत्र के गांव रीड़ी में किसान महासम्मेलन के रूप में बड़ा उत्सव होने वाला है और इस उत्सव की तैयारी के लिए गांव के युवाओं में भी जोरदार जोश व्याप्त है। कार्यकर्ताओं की टोलियां अलग अलग कार्यों को पूर्ण करने में जुटी हुई है। आयोजन के स्वागताध्यक्ष एवं रीड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ ने बताया कि कार्यकर्ताओं की एक टोली आयोजन स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप देने लगी है वहीं दूसरी टोली प्रचार में निकली हुई है। प्रचार टोली ने सोमवार को गांव गुंसाईसर बड़ा, डेलवां, लाधडिया, उदरासर, बिरमसर, जालबसर, धोलिया आदि में सम्पर्क किया एवं ग्रामीणों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम का निमंत्रण सौंपा। इस मौके पर गांवों से भी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला है एवं सभी अधिकाधिक संख्या में रीड़ी पहुंचने का आश्वासन दे रहे है। वहीं गांव में आयोजन के दौरान टेंट, पेयजल, उदघाटन समारोह, खेल मैदान में बने विभिन्न खेलों के मैदानों की साज सज्जा आदि में भी कार्यकर्ता जुटे हुए है।
जमकर हो रही है हूटिंग, मंगलवार से फाईनल मुकाबले शुरू, रोमांच परवान पर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरदारशहर रोड़ पर स्थित जयपुर पब्लिक स्कूल में कबड्डी का रोमांच चरम पर है एवं बालिकाओं को अपना दम खम दिखाते हुए देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी जेपीएस के ग्राऊंड पर पहुंच रहे है। प्रतियोगिता में मंगलवार सुबह 7.30 बजे से क्वार्टर फाईनल मुकाबले शुरू होगें एवं आगामी मैचों में जबरदस्त प्रतिर्स्पधा देखने को मिलेगी। जेपीएस निदेशक कुंभाराम घिंटाला ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को राउमावि रिडी ने बालाजी शिक्षण संस्थान बाडेला को, केशव विद्यापीठ स्कूल नापासर ने भास्कर स्कूल जसरासर को, राउमावि सातलेरां ने राउमावि टांट को, राउमावि 10 जीएम ने विवेकानंद मॉडल स्कूल ऊपनी को, सरस्वती स्कूल सुरपुरा ने राउमावि लाखनसर को, राउमावि भाडेरा ने राउमावि बालादेसर को, राउमावि नोखड़ा ने महात्मा गांधी विद्यालय मूंडसर को, राउमावि बन्धड़ा ने राउमावि कल्याणसर नया को हराया। शिक्षा विभाग की इस 17 वर्ष आयुवर्ग की महिला जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में रोमांच चरम पर है एवं मंगलवार को जिले भर में पूनरासर मेले का अवकाश होने के कारण बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी का भी अनुमान लगाया जा रहा है।
नहीं चाहीए यूपीएस, ओपीएस ही कर्मचारियों का अधिकार, दिया ज्ञापन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरकार कार्मिकों के अधिकारों व सुरक्षित भविष्य का हनन करने के लिए पहले एनपीएस एवं अब यूपीएस लेकर आ रही है। लेकिन यह कार्मिकों को स्वीकार नहीं ओपीएस की कार्मिकों का अधिकार है। यह बात कहते हुए सोमवार को रेसला द्वारा उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। रेसला की ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्यों ने उपखण्ड अधिकारी की गैरमौजूदगी में कार्मिक को ज्ञापन प्रदान किया। ज्ञापन में ओपीएस के साथ साथ उप प्राचार्य व व्याख्याता डीपीसी अविलम्ब करवाने, वेतन कटौती को निरस्त कर, वेतन विसंगति हेतु गठित खेमराज कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने, नव क्रमोनत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में व्याख्याताओं के पद सृजित करने, उपप्राचार्य/ प्राचार्य डीपीसी में तीन संतान प्रकरण का निस्तारण करने, शून्य मेरिट व्याख्याताओं के नियमितीकरण व स्थाईकरण व शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने की मांग भी उठाई गई। रेसला ब्लॉक अध्यक्ष मनीष सारण ने शिक्षकों की समस्याओं का जल्द समाधन नहीं होने पर आंदोलन की बात कही। ज्ञापन देने वालों में ओमप्रकाश गोदारा, रेसला जिला प्रतिनिधि सीताराम ‘सितारा’, उपाध्यक्ष मदनलाल, सहीराम भामू, देवकिशन सारण, अंकित रेवाड़ आदि मौजूद रहे।
मन की गांठों को खोलना ही क्षमा याचना- साध्वी संघ प्रभा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पर्युषण पर्व का समापन सोमवार को क्षमापना दिवस के साथ हुआ। इस मौके पर गांव मोमासर के तेरापंथ भवन में विराजित साध्वी संघ प्रभा ने वृहद धर्मसभा को संबोधित करते हुए मन की गांठों को खोलने को ही क्षमायाचना बताते हुए क्षमा मांगने एवं क्षमा देने के महत्व को बताया।पर्युषण के नौवें दिन कार्यक्रमों की शुरूआत सुबह 6:15 बजे मैत्री गीत के संगान के साथ हुआ एवं इस मौके पर साध्वी प्रांशुप्रभा क्षमा की महता पर विचार रखते हुए मोमासर में साध्वीवृंदों की प्रेरणा से हुई तप जप के विविध उपक्रमों के आंकड़े प्रस्तुत किए। मोमासर में साध्वीश्री के प्रवास के दौरान सैंकड़ों उपवास, 3 बेला,4 तेला, 3 अठाई, 3 ही 9 की तपस्या, 3 एकांतर तप, 4 वर्षितप, 3 सामायिक पचरंगी, 3 मौन पचरंगी, 1 द्रव्य पचरंगी, 3 दसपचखान की लड़ी, 2 महामंत्र जप पंचरंगी, 11 लोगस्य ध्यान पचरंगी, 5 दीर्घश्वास ध्यान पचरंगी सहित कुल 1211 तपस्या की गई। पर्युषण के 8 दिनों में श्रावकों ने अखंड जाप, ओम भिक्षु के सवा लाख जप भी किया गया है। कार्यक्रम में अशोक पटावरी, जुगराज संचेती, जगत संचेती, ऋषभ संचेती, मंजू नाहटा, सुमन बाफना ने तेरापंथ सभा, अणुव्रत समिति, महिला मंडल, युवक परिषद आदि संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए विचार व्यक्त किए। सरपंच सरिता संचेती ने पंचायत द्वारा साध्वीश्री के विराजने पर आभार जताया एवं कार्यक्रम का संयोजन राकेश संचेती ने किया।
कैप्टन वीर एवं निर्भीक सैनिक थे – आर्य, दी श्रृद्धांजलि, जताया गर्व।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अमर शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी देश के लिए वीर सैनिक थे जिन्होने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया लेकिन श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिए वे गौरव है एवं यहां के युवाओं को आज भी देशसेवा की प्रेरणा दे रहे है। यह बात कही श्रीडूंगरगढ़ के महर्षि दयानंद छात्रावास में छात्रावास मैनेजमेंट कमेटी अध्यक्ष श्यामसुंदर आर्य ने। शहीद कैप्टन चंद्रचौधरी के 22वें बलिदान दिवस आयोजित इस श्रृद्धांजलि सभा में मौजूद युवाओं ने दो मिनट के मौन एवं उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच लक्षणराम खिलेरी, छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू, भूराराम प्रजापत, सुशील सेरडिया, श्याम सारण, हरिराम पुनियाँ सहित छात्रावास के छात्रों ने शहीद के जयकारे लगाए।