October 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 सितबंर 2024। बीकानेर से हजारों की संख्या में हनुमान भक्तों की टोलियां ध्वजा लेकर पूनरासर पहुंच गई है। दूसरे दिन मेला परवान पर है और विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर रहें है। बाबा को चूरमें का भोग लगाकर मन्नतें मांगी जा रही है। विभिन्न सेवा संगठन सेवाओं में जुटे है। श्रद्धालुओं ने खेजड़ी बालाजी, अंजनि माता मंदिर, रामदरबार मंदिर में भी धोक लगाई। वहीं दूसरी ओर पूनरासर जाने के सभी सड़क मार्ग ही नहीं कच्चे मार्ग भी आबाद हो गए है। सोमवार की पूरी रात इन मार्गों पर पदयात्रियों के जत्थे जयकारों के साथ गुजरते नजर आएंगे।

टाइम्स के फेसबुक पेज पर होगा लाइव प्रसारण
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुजारी ट्रस्ट के सम्पतमल बोथरा ने बताया कि परंपरागत रूप से तेलीबाडा बागड़ी परिवार, बीकानेर की ओर से बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। पुजारी परिवार की ओर से बाबा की ज्योत प्रज्ज्वलित कर महाआरती के साथ बाबा की पूजा अर्चना की जाएगी। इस आरती का सुबह करीब सवा छह बजे श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण होगा। आप भी टाइम्स के पेज को फॉलो जरूर करें और लिंक सभी के साथ शेयर करें। जिससे लोग अपने घर, खेत, ढाणी, अन्य शहर में बैठे बाबा के दर्शन कर सकें।

मंगलवार को मेला परवान पर, उतरेंगे जात झडूले, सजी है अनेक दुकानें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंगलवार को भादवा मेले का तीसरा दिन होगा और मेला पूरे परवान पर होगा। खेजड़ी बालाजी मंदिर में भी रामेश्वरलाल नाई परिवार की ओर से विधि विधान से पूजा अर्चना होगी और जात झडूलों का रिवाज पूरा किया जाएगा। मंदिर के बाहर विभिन्न दुकानें सजी है और श्रद्धालु खरीदारी के साथ मेले का लुफ्त उठा रहें है।

हो रहें है विभिन्न धार्मिक आयोजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोमवार प्रात: आठ बजे मंदिर परकोटे के भीतर हनुमान चौकी पर गणेश वंदना व हनुमानजी चालीसा के साथ संगीतमय श्रीरामचरित मानस के सस्वर अखंड पाठ शुरू हुए। श्रीहरिश्वर मानस प्रचार सेवा समिति बीकानेर के रामचन्द्र आचार्य ने बताया कि मंगलवार दोपहर इस धार्मिक अनुष्ठान की विधिवत पूर्णाहूति होगी। सोमवार को ही विश्वकर्मा सूत्रधार धर्मशाला में भी श्रीरामायणजी के पाठ शुरू हुए।

चाक चौबंद है सुरक्षा व्यवस्था।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूनरासर मेले में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के लिए बीकानेर जिला प्रशासन एवं पुलिस महकमे द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। एडिशनल एसपी ग्रामीण प्यारेलाल शिवराण, श्रीडूंगरगढ़ सीओ निकेत पारीक, सेरूणा थानाधिकारी पवन शर्मा सहित बीकानेर के कई पुलिस अधिकारी मेले में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने में अपनी भागीदारी निभा रहे है। मेले में करीब 350 पुलिस कर्मी तैनात है। अत्याधुनिक हथियार से सुसज्जित क्यूआरटी के 30 जवान भी यहां तैनात है। मंदिर परकोटे के बाहर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी तैनात की गई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूनरासर धाम पर सोमवार शाम की आरती हुई संपन्न।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संगीतमय श्रीरामचरित मानस के पाठ हो रहें है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रद्धालुओं ने खेजड़ी बालाजी के दर्शन कर मोली बांधकर मांगी मन्नतें।
error: Content is protected !!