श्रीडूंगरगढ़ के नागरिकों के लिए खास सूचना, पुलिस विभाग ने जारी किया नोटिस।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 अगस्त 2022। आज कस्बे में मोहर्रम मनाया जा रहा है और जुलूस की तैयारियां हो रही है। पुलिस विभाग ने आमजन के लिए एक सूचना जारी की है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मुख्य बाजार रोड पर स्थित जामा मस्जिद से सुबह 11 बजे से ताजिए रवाना होंगे तथा पुरानी नगरपालिका, एसबीआई बैंक, मोमासर बास की गलियों से कर्बला तक जाएंगे। अतः इस दौरान यातायात संबंधी समस्या का सामना न करना पड़े इस हेतु आमजन शाम 7 बजे तक ताजिए रूट से वाहनों का प्रयोग करने से बचें। जिसके कारण वे अनावश्यक परेशानी बचे सकें।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के समस्त प्रामाणिक व विश्वसनीय समाचारों के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।