April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 अगस्त 2022। सावन के अंतिम सोमवार को क्षेत्र में श्रद्धालुओं की शिव भक्ती उमड़ पड़ी। शिवालय हर हर शंभु के जयघोष से गूंज उठे। बिग्गा बास की चिड़पड़ नाथ बगीची में भोलेनाथ का अद्भुत श्रृंगार किया गया वहीं भूतनाथ शॉपिंग मॉल की झांकी सजाई गई। आड़सर बास राम मंदिर में शिव परिवार सहित राधा कृष्ण की सजीव झांकी सजाई गई। प्रताप बस्ती में शिव जागरण का आयोजन किया गया। कालूबास में राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित रूद्राभिषेक पूजन में बड़ी संख्या में नागरिकों ने परिवार सहित भाग लिया। गौसेवार्थ मंडली के युवाओं द्वारा यहां शानदार आयोजन किया गया। मंडली के युवाओं ने मंदिर में भगवान शिव का अद्भुत श्रृंगार सजाया। मंदिर के आगे सड़क पर बड़ी संख्या में अनेक परिवारों ने रुद्राभिषेक पूजन किया। मंडली के युवाओं ने अपनी सक्रिय सेवाएं दी और पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक पूजन में पहुंचे। मंडली की ओर से सभी को दुपट्टे पहनाए गए। पंडितों की टोली ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न करवाया। इस आयोजन में 71 हजार की राशि प्राप्त हुई जो गौमाता भंडारा गौशाला में लंपी से पीड़ित गौवंश की सेवा के लिए समर्पित कर दिए। युवाओं के इस प्रयास की सभी ने सराहना की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालू बास के राधाकृष्ण मंदिर में हुआ रुद्राभिषेक का आयोजन, बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए शिव भक्त।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रताप बस्ती में आयोजित हुआ जागरण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रुद्राभिषेक में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं को सम्मानित किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राधाकृष्ण मंदिर में सजाएं गया शिव श्रृंगार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किया पूजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर बास के राम मंदिर में धूमधाम से मनाया सोमवार, भजनों के साथ सजाई झांकिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंदिर को तिरंगे के तीन रंग के गुब्बारों से सजाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!