May 1, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 अगस्त 2022। शहर के एक मुख्य मार्ग पर जर्जर खम्भे की शिकायत वार्डवासी एक वर्ष से विभाग को कर रहें है। खम्भा रहवासी मकान के दरवाजे के आगे है और गिरा भी रहवासी मकान के ऊपर है। परन्तु जर्जर खम्भे के बिजली विभाग में व्यवस्था भी जर्जर ही है। लगातार विभाग में छोटी बड़ी समस्याओं के अंबार लगे रहते है और आमजन की सुनवाई यहां कम ही हो पाती है। बिग्गा बास के वार्ड 19 में देवीलाल कमल किशोर तोषनिवाल के घर पर जर्जर खंभा गिर गया है। ये खंभा रामकुमार झंवर के घर के गेट सामने खड़ें खंभे से दोनों घरों में करंट के डर का साया मंडरा रहा है। दोनों परिवारों ने बताया कि अनेक बार वार्ड पार्षद व बिजली विभाग को शिकायत दर्ज करवा दी पर विभाग में कोई सुनवाई नहीं हुई है। आज खंभा गिरने के बाद भी पीड़ित परिवार लगातार संपर्क के प्रयास कर रहा है परंतु विभाग के जिम्मेदारों से संपर्क नहीं हो रहा है। बता देवें कस्बे में अनेक स्थानों पर जर्जर खंभो की शिकायतें विभाग के पास लंबित पड़ी है। बिग्गा बास की इस गली के नागरिक और दोनों मकानों के सदस्य इस समस्या का तुरंत समाधान करने की मांग कर रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गा बास के वार्ड 19 में घर पर गिरा बिजली का खंभा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जर्जर खंभे की शिकायत 19 मार्च 2021 को नागरिकों ने ऑनलाईन भी की, परंतु अभी तक नहीं हुआ समाधान।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!