April 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जनवरी 2021। पंचतंत्र की कहानियों में वर्णित चिंतामणी (जिसे प्राप्त होन के बाद समस्त चिंताए दूर हो जाती है।) भले ही किसी ने नहीं देखी हो लेकिन इन दिनों श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के लिए अपह़्त गांव ठुकरियासर की युवती तारामणी ही चिंतामणी के समान हो गई है। गत वर्ष मार्च में गायब हुई तारमणी के परिजनों द्वारा पहले गुमशुदगी एवं बाद में अपहरण का मुकदमा करवाया गया था एवं आज तक नहीं मिलने पर उच्च न्यायालय का दरवाजा खडखड़ाया गया। ऐसे में न्यायालय द्वारा पुलिस पर की गई सख्त टिपण्णियों के बाद पुलिस के लिए यह तारामणी ही चिंतामणी बन गई है एवं जो पुलिस के हाथ लगे तो उनकी एक बार की चिंता समाप्त हो सके। न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद एसपी प्रीति चंद्रा ने विशेष टीम का गठन किया है एवं हरसंभव प्रयास कर गुमशुदा को दस्तयाब करने के निर्देश दिए है। एसपी ने आदेश जारी करते हुए इस टीम में एडीशनल एसपी ग्रामीण सुनील कुमार के पर्यवेक्षण में और श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार के नेतृत्व में श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी थानाधिकारी वेदपाल शिवराण, एसआई लालबहादुर, एएसआई ईश्वरसिंह, हैडकांस्टेबल सेवाराम, आवड़दान, कांस्टेबल सेवानंद, सिलोचना, दीपक यादव, दिलीप सिंह को शामिल किया है। विदित रहे कि श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने इस संबध में कई बार फोटो भी वायरल की है एवं चस्पा करते हुए इस संबध में किसी भी प्रकार की कोई भी सूचना हो तो पुलिस को देने की अपील भी की है। आप भी देखें गुमशुदा युवति का फोटो एवं अपहरण के आरोपी युवक अजीत जाट का फोटो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!