श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक सोमवार को सुबह 6.30 बजे से 7.30 बजे तक करणी हेरिटेज में आयोजित होगा जिसमें सहभागियों को योगगुरू ओम कालवा आसन प्राणायाम करवाएंगे। ओम कालवा ने बताया कि राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी डॉ दिव्या चौधरी तथा सीओ दिनेश कुमार मुख्य अतिथि होंगे। कालवा ने बताया कि आयुष मंत्रालय व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार योगाभ्यास करवाया जाएगा। कार्यक्रम में जिले के योग शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा। योग समिति के तहसील अध्यक्ष प्राकृतिक योग चिकित्सक घनश्याम गौड़ व तहसील उपाध्यक्ष राकेश परिहार योग प्रदर्शन में भाग लेंगे तथा कार्यक्रम में पुलिस के जवान भी योगाभ्यास करेंगे। कार्यक्रम में श्री करणी रिसोर्ट के संस्थापक पवन सोनी व रणजीत सोनी आयोजन की व्यवस्थाओं को मूर्त रूप देंगे। इसी प्रकार पतंजलि योग समिति द्वारा श्रीकृष्ण योग संस्थान में योगगुरू गोविंद राम सोनी द्वारा योग करवाया जाएगा।
लखासर में गुसाईं के नेतृत्व में हो रहा है योगाभ्यास।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लखासर में भी योग शिक्षक प्रवीण गुसाईं द्वारा 16 जून से आज 20 तक घर घर योगाभ्यास करवाया गया है। गुसाईं ने बताया कि सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से 21 जून को सभी अपने घरों से ही योग कार्यक्रम से जुड़ कर 6.30 से 7.30 तक योगाभ्यास करेंगे।