October 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जून 2021। शाहजहांपुर किसान आंदोलन से भाग लेकर लौट रहे गांव माणकरासर निवासी मांगीलाल मेघवाल सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे आज विधायक गिरधारी लाल महिया उनके घर पहुंचे व अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से 50 हजार की नगद सहायता सौंपते हुए कुशलक्षेम पूछा। बता देवें पांच माह पूर्व दिल्ली के शाहजहांपुर बोर्डर पर किसान आंदोलन में भाग लेकर लौटते समय श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसानों का वाहन सीकर के नीम का थाना क्षेत्र में पलटने से वाहन में सवार कई जनों को हल्की चोटें आई थी। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी परंतु मांगीलाल की रीढ़ की हड्डी टूटने के बाद अभी तक इलाज जारी है। विधायक आज माणकरासर पहुंचे और मांगीलाल के परिवारजनों से इलाज के बारे में समुचित जानकारी ली। वहीं विधायक महिया ने अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी श्रीडूंगरगढ़ की ओर से आर्थिक सहयोग के रूप में 50000 हजार रूपये की नकद राशि मांगीलाल की माता को सौंपी। इस दौरान अभाकिस के तहसील सचिव राजेंद्र जाखड़, उपाध्यक्ष दानाराम कुम्हार, टेऊ ग्राम पंचायत उपसरपंच लालाराम सारण, जगदीश जाखड, मोहनलाल महिया, मुनीराम कस्वां, शिवलाल भादू, श्रीडूंगरगढ़ कृषि उपज मंडी अध्य्क्ष ओमप्रकाश भादू, अशोक शर्मा व कोजाराम कड़वासरा मौजूद रहे। महिया ने कहा कि मांगीलाल का इलाज जयपुर एसएमएस अस्पताल के चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है। महिया ने कहा कि किसान हित में हरसंभव मदद के लिए संगठन तैयार है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक गिरधारी लाल महिया किसान मांगीलाल के घर पहुंचे व आर्थिक सहायता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!