गोचर व जोहड़ भूमि पर अतिक्रमण हटाने की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गोचर व जोहड़ पायतन के लिए आरक्षित भूमि अतिक्रमणकारियों की भेंट चढ़ रही है। क्षेत्र के गांव गोपालसर से गुरूवार को ग्रामीण उपखंड कार्यालय पहुंचे और गांव गांव की गोचर व जोहड़ भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने की मांग करते हुए उपखंड अधिकारी उमा मित्तल को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि गोपालसर के खसरा नम्बर 92, 98, 103, 140, 146, 152, 153, 154, 310 में कुल तादादी 35 हेक्टेयर भूमि गोचर व जोहड़ भूमि के रूप में आरक्षित हैं। उक्त रकबा पशुओं को चारा हेतु आरक्षित है परंतु गांव के ही कई दबंग लोगों ने अपनी राजनीतिक पहुंच का लाभ लेकर यहां अवैध रूप से बाड़े, चार दीवारियां व पक्के मकान बनवाकर अवैध अतिक्रमण कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि आगे हुए अतिक्रमणों पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और ऐसे में अन्य कई लोग भी इस भूमि पर अवैध कब्जे करने की फिराक में है। जिससे गोचर व जोहड़ की भूमि दिनों-दिन कम होती जा रही है।
कोटासर में माँ शक्ति दादी मंदिर में मेला महोत्सव का आयोजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शारदीय नवरात्रि के मौके पर गुरुवार को कोटासर गांव में स्थित मां शक्ति दादी के मंदिर में मेला महोत्सव का आयोजन उल्लास के साथ संपन्न हुआ। मेले में कोटासर सहित गंगाशहर, बीकानेर, तारानगर, सिरसा से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में धोक लगाकर मन्नतें मांगी। मंदिर के पुजारी मदनलाल जोशी ने गुरुवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त में मां शक्ति दादी का विशेष श्रृंगार कर लापसी महाप्रसाद का भोग लगाया। ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ दादी की महाआरती व विशेष पूजा अर्चना की गई। मंदिर में सामूहिक हवन के आयोजन के पश्चात माता के भंडारे का आयोजन किया गया। मेले की पूर्व संध्या पर बुधवार शाम को मंदिर में जागरण का आयोजन हुआ। जागरण में तारानगर के गायक कलाकार समुंद्र सिंह राठौड़ ने दादी के भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जागरण व मेले में शामिल हुए।
बींझासर में माँ करणी का जन्मोत्सव मनाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शारदीय नवरात्र की सप्तमी को गांव बींझासर में माँ करणी का जन्मोत्सव करणी माता मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। सुबह का माँ का विशेष श्रृंगार किया गया व ढोल नगाड़ों के साथ पूजा आरती की गई। ग्रामीणों ने धोक लगाकर अपनी मन्नतें मांगी। यहां भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रसाद लिया।
भारती निकेतन स्कूल में कन्या पूजन कर सजाई झांकिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालूबास स्थित भारती निकेतन प्ले स्कूल में गुरूवार को कन्या पूजन का आयोजन किया गया। माँ के विभिन्न स्वरूपों की सजीव झांकिया सजाई गई। इस दौरान बच्चों ने आरती व भोग प्रसाद का सामूहिक रूप से आनंद लिया। बालिका पूनम नाई ने काली माँ के रूप का सुदंर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में अभिभावक भी शामिल हुए व झांकियो की सराहना की। प्रधानाध्यापिका विनीता सारस्वत सहित स्टाफ ने उत्साह के साथ आयोजन में भाग लिया।
जिला कलेक्टर से वोटिंग करवाने की तारीख तय करने की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धीरदेसर चोटियान में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर धरने पर गुरूवार को 38वें दिन ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से गांव में मतदान की तारीख तय करने की मांग की। एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने बताया कि शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत में 2 अक्टूबर को हुई ग्राम सभा मे आमजन ने सर्व सम्मति से वोटिंग करवाने का प्रस्ताव पारित किया था। जिसके लिए ग्रामीणों के शिष्टमंडल ने जिला कलेक्टर एवं जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकारी को पत्र देकर वोटिंग की तारीख तय करने की मांग की है। वोटिंग होने तक धरना जारी रहेगा। आज धरने पर एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य, सरंपच रामचन्द्र चोटिया, पूर्व सरपंच मेघराज चोटिया, पूर्व सरपच तिलोकाराम, गजानन्द शर्मा, कुशलाराम मेघवाल, भंवरलाल, श्यामसिंह, किशन चोटिया शामिल रहें।
पक्षीघर का उद्घाटन्।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोटासर गांव के श्री करणी गो सेवा समिति गौशाला परिसर में दुलचासर के समाजसेवी भैरूंदान केसरीचंद मूंधड़ा परिवार की ओर से पक्षियों के लिए पक्षी घर बनवाया गया। गुरुवार को इस पक्षी घर का उद्घाटन किया गया। पंडित विजय कुमार जाजड़ा ने अभिजीत मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ इस पूजन कर कार्यक्रम संपन्न करवाया। कार्यक्रम में गंगाशहर बीकानेर से ओमप्रकाश जोशी, दिनेश कुमार लुणावत, महावीर प्रसाद जोशी,करणीदान, रामेश्वर लाल जोशी, महेश कुमार जोशी, मालचंद जोशी, रामकुमार जोशी,अनु कुमार जोशी,बालकिशन जोशी अरनिया वाली, अजय कुमार जोशी तारानगर,हरियाणा गौशाला कमेटी के ओम सिंह भाटी, मालाराम सुथार दुलचासर आदि रहे उपस्थित रहे। गौशाला कमेटी ने दानदाता परिवार का आभार जताया।