श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अक्टूबर 2024। अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश की अभिनव पहल पर बालिकाओं, युवतियों के लिए विशेष पुलिस पब्लिक पंचायत के कार्यक्रम रेंज के चारो जिलों में आयोजित किए गए। चारों जिलों में 100 से ज्यादा जगहों पर यह पंचायत आयोजित हुई। जिनमें करीब 15 हजार से अधिक युवतियों को पुलिस अधिकारियों व सामाजिक चिंतकों द्वारा प्रशिक्षण देते हुए समानता के लिए मजबूत बनने व आत्मविश्वास बढ़ाने को प्रेरित किया। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का मुख्य कार्यक्रम भारती निकेतन स्कूल व कॉलेज में आयोजित किया गया। स्कूल निदेशक ओमप्रकाश स्वामी ने इस पहल के लिए विद्यालय का चयन करने पर आभार जताया और अथितियों का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पर्यावरणविद व पारिवारिक वानिकी के जनक श्याम सुंदर ज्याणी ने छात्राओं को आत्मविश्वास के साथ जीवन में स्वयं को मजबूत बनाने, किसी भी आपातकालीन स्थिति में बिना घबराए उसका हिम्मत से सामना करने, समस्याएं छिपाने के बजाय परिजनों के आगे खुल कर बताने, अपने आस-पास स्त्री सम्मान करने का माहौल बनाने, स्त्रियों के प्रति हल्के शब्दों का प्रयोग नहीं करने देने संबंधी विषयों पर व्याख्यान दिया। उन्होंने प्रत्येक महिला, जिम्मेदार पुरुषों पर समाज में महिलाओं के प्रति नजरिया बदलने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने छात्राओं को अपराधों व अपराधियों से बचने के लिए आवश्यक जागरूकता, सोशल मीडिया व मोबाइल के संबंधित खतरों, विभिन्न कानूनी मदद, महिला सुरक्षा हेतु विभिन्न कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बालिकाओं से स्वयं के भीतर आत्मविश्वास बढ़ाने को कहा। कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ सीओ निकेत कुमार, सीआई इंद्र कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता बजरंगलाल भामू, पत्रकार विशाल स्वामी आदि भी मौजूद रहें। कार्यक्रम के पश्चात सभी छात्राओं को सहजन के पौधे व बीज वितरित किए गए। इस मौके पर सहजन के पौधे के पालन, उसके औषधीय लाभ के बारे में भी जानकारी दी गई। स्कूल का स्टाफ व बड़ी संख्या में छात्राओं ने जागरूकता के साथ आयोजन में भाग लिया।