श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 सितंबर 2023। युवाओं के लिए इस हफ्ते की रोजगार व प्रवेश से जुड़ी खास खबरें पढ़े एक साथ एक नजर में..
सेंट्रल रेलवे में 2409 पद
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के 2409 पदों के लिए आवेदन मांगे है। आवेदन 28 सितंबर तक किए जा सकते है। देखें पूरी डिटेल नीचे दी गई लिंक पर जाकर- cr.indianralways.gov.in पर कर सकते है।
आईडीबीआई में 600 पोस्ट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंड मैनेजर के 600 पदों पर आवेदन मांगे है। आवेदन 30 सितंबर तक किए जा सकते है। देखें वेबसाइट Idbibank.in पर क्लिक कर पूरी जानकारी ले सकते है।
आईटीआई में प्रवेश का आज अंतिम मौका।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी शिक्षा में प्रवेश का एक ओर मौका देते हुए सरकार ने आईटीआई में प्रवेश की तिथि बढ़ा दी है। रमन आईटीआई के निदेशक कुंभाराम घिंटाला ने बताया कि इसी सत्र में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अंतिम मौके के रूप में एक चांस ओर मिल गया है। विद्यार्थी आज 21 सितंबर की रात 12 बजे से पहले ऑनलाईन आवेदन भर देवें व 22 सितंबर की शाम 5 बजे तक अपने दस्तावेज मय आवेदन पत्र प्रिंट लाकर संबंधित संस्थान में प्रस्तुत कर देवें। 23 सितंबर को सुबह 10 बजे तक मेरिट जारी कर नोटिस बोर्ड पर लगाया जाएगा। 23 को ही 11 बजे से प्रवेश राशि जमा करवानी होगी। घिंटाला ने बताया कि निकट भविष्य में आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के लिए सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में बड़ी संख्या में रोजगार मिलने की संभावनाएं प्रबल है। ऐसे में विद्यार्थी इस रोजगारन्मुखी शिक्षा से जुडकर बेरोजगारी की चिंताए कम कर सकते है।
लेक्चरर के 668 पदों के अंतिम परिणाम हुए जारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आरपीएससी की तरफ से आयोजित व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापक शिक्षक भर्तियों के अंतिम परिणाम भी जारी नहीं हुए है। अब उम्मीदवारों को अक्टूबर में आचार संहिता लगने की चिंता सता रही है। आयोग ने व्याख्याता के सिर्फ 15 विषयों के अंतिम परिणाम दिए हैं। कुल 6000 में से मात्र 668 पदों के अंतिम परिणाम दिए है। वरिष्ठ अध्यापक भर्तीके कुल 9760 पदों में से 5048 पदों पर काउंसलिंग प्रक्रिया आयोग द्वारा 31 अगस्त तक ही करवा ली है। उनके अंतिम परिणाम अभी तक जारी नहीं किए गए है। 3 विषयों की काउंसलिग 6 अक्टूबर तक होगी।
एलएलबी फर्स्ट ईयर में प्रवेश की अंतिम तिथि आज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजकीय विधि कॉलेज बीकानेर में एलएलबी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। 240 सीटों पर अब तक 644 आवेदन प्राप्त हो चुके है। प्राचार्य डॉ भगवानाराम विश्नोई ने बताया कि गुरूवार को आवेदन की अंतिम तिथि है। एलएलबी फर्स्ट ईयर में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास अब सिर्फ एक दिन का समय शेष बचा है आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर निर्धारित है। जिसमें बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। प्रवेश सूची व प्रतीक्षा सूची प्रकाशन 27 सितंबर को होगा।
9वीं और 11वीं कक्षा में रिक्त सिटों पर आवेदन 31 अक्टूबर तक होंगे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जवाहर नवोदय स्कूल की 9वीं और 11वीं कक्षा में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। रिक्त सीटों परलेटरल एंट्रेस टेस्ट के जरिए अभ्यर्थयों का चयन किया जाएगा। चयन परीक्षा 10 फरवरी को प्रस्तावित है।


