





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 सितंबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसानों व युवाओं की विभिन्न समस्याओं पर विशेषज्ञों द्वारा विवेकपूर्ण चर्चा तथा विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग करने के लिए महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। आगामी 3 अक्टूबर को श्रीडूंगरगढ़ में सरदारशहर रोड पर स्थित दशहरा मैदान में भारतीय किसान संघ द्वारा विशाल किसान महासम्मेलन का आयोजन किया जाना है। संघ के तोलाराम जाखड़ सहित उनकी टीम ने सम्मेलन की व्यापक तैयारियां प्रारंभ कर दी है। जाखड़ ने बताया कि 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे प्रारंभ होने वाले सम्मेलन में शामिल होने के लिए विधानसभा क्षेत्र के हर गांव से किसानों व युवाओं को शामिल होने के लिए आह्वान किया गया है। जाखड़ ने बताया कि सम्मेलन में फसल बीमा व क्लेम के बारे में विस्तृत जानकारी, विद्युत सबंधित किसानों की योजनओं की विस्तृत जानकारी व केन्द्र व राज्य सरकार की किसानों की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी विषय विशेषज्ञों के द्वारा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सम्मलेन में क्षेत्र के हर घर तक स्वच्छ पीने का पानी पहुंचाने की मांग रखी जाएगी। जिले में आयोजित होने वाली अनेक खेल प्रतियोगिताओं में सहयोगी बनने वाले जाखड़ ने युवाओं के उत्थान के लिए हर गांव में खेल मैदान बनवाने, श्रीडूंगरगढ़ मुख्यालय पर एक खेल एकेडमी का निर्माण करवाने की मांग रखने की बात कही। सम्मेलन के मंच से जाखासर व पूनरासर के 132 केवी जीएसएस का कार्य शीघ्र पूरा करवाने की मांग भी की जाएगी। जाखड़ ने बताया कि सम्मेलन में दो पांडाल सजाए जाएंगे। जिनमें एक में मुख्य सभा का आयोजन होगा तथा पास ही एक दूसरे पांडाल में सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी किसानों व युवाओं के लिए भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी।