शिक्षकों ने ज्ञापन देकर मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर स्कूल में मारपीट के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग लेकर शिखक सोमवार को उपखंड कार्यालय पहुंचे। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के बैनर तले तहसीलदार राजवीरसिंह कड़वासरा को ज्ञापन सौंपा। शिक्षक नेता सोहन गोदारा ने बताया कि 6 अगस्त को बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मोमासर में अध्यापक बीरबलराम मेघवाल पर जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है। गोदारा ने पीड़ित परिवार पर मुकदमा उठाने का दबाव बनाने व धमकाने के आरोप लगाए। शिक्षकों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक बीकानेर को प्रदर्शन कर ज्ञापन देने की बात कही। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल, तहसील अध्यक्ष हरिराम सहू, मंत्री दानाराम डेलू, नोरंगराम जाखड़, कैलाश सिहाग, मनजीत सिंह आदि शामिल रहें।
सुरजनसर में निकाली रैली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सुरजनसर में सरपंच ओमप्रकाश शर्मा की अगुवाई में गांव के मुख्य मार्गों से पंचायत प्रशासन व स्कूली छात्रों ने तिरंगा रैली निकाली। शर्मा ने ग्रामीणों से 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराने का आह्वान किया। रैली में वार्डपंच, एलडीसी परमेश्वरी देवी, स्कूली छात्र, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुनीता, शोभा, रामकन्या, अंजू, ओमप्रकाश मेघवाल, सांवर मेघवाल, प्रभु डूडी, खींवकरण शर्मा सहित अनेक मौजिज ग्रामीण भी शामिल हुए।
विधायक ताराचंद सारस्वत का रायसिंहनगर में किया अभिनंदन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक ताराचंद सारस्वत रायसिंहनगर प्रवास के दौरान सोमवार को वेदप्रकाश सारस्वत के निवास पर पहुंचे जहां सारस्वत समाज के मौजिज नागरिकों ने उनका अभिनदंन किया। कार्यक्रम में पृथ्वीराज सारस्वा (राजेरा), हेमराज जोशी, बृजलाल जोशी,चैनसुख राम सारस्वत,रामेश्वर लाल पांडीया, लादूराम जोशी, पालाराम जोशी, बंशीधर पांडीया, राजाराम जोशी, शांति स्वरूप जोशी, मुरलीधर जोशी, गुगनाराम जोशी, डूंगर राम जोशी, डालचंद जोशी सहित अनेक समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
समंदसर में भरा पानी, धनेरू, लखासर में हुई बरसात।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव समंदसर में सोमवार शाम अच्छी बरसात हुई जिससे गांव की मुख्य गुवाड़, आंगनबाड़ी केंद्र, पशु चिकित्सालय, हनुमान मंदिर में पानी भर गया है। ग्रामीणों का जन जीवन प्रभावित हो गया है। गांव धनेरू की दिखणादी रोही में भी अच्छी बरसात हुई है।
वार्ड 9 व 12 में भरा पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के वार्ड 9 की गलियों में भारी जलभराव की स्थिति बन गई है। लोग घरों में कैद हो गए है। यहां भारी जलभराव के कारण नागरिकों को बड़ी परेशानी हुई है। वहीं वार्ड 12 की गलियों में भी पानी भर गया है।
घुमचक्कर पर युवाओं ने लगाया बेरिकेट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बरसात के बाद घुमचक्कर पर भरे पानी के बाद यहां खड्डों में उलझ कर कई मोटरसाइकिल सवार गिरे। यहां आनंद जोशी, शंकर स्वामी व श्यामगिरी सैनी ने पहुंचकर बेरिकेट लगाकर रास्ते को रोका जिससे कोई हादसा होने से टल सके।