September 15, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 अगस्त 2024। सावन के चौथे सोमवार आज दिनभर शिवालयों में जबरदस्त रौनक रही। वहीं शाम को भी शिव भक्तों ने बाबा का दिव्य श्रृंगार किया। कई घंटो की मेहनत से श्रद्धालुओं ने बाबा के सुदंर स्वरूप सजाए। भक्तों की टोलियों ने कहीं अमरनाथ साकार किए तो कहीं बाबा का अर्द्धनारीश्वर रूप सजाया। कहीं बाबा का फुलों से श्रृंगार किया तो कहीं गुब्बारों और फुलों से सजाया। चिड़पड़नाथ की बगीची में बाबा बर्फानी का दिव्य श्रृंगार किया गया। यहां महाआरती में शामिल भक्तों ने जमकर जयकारे लगाए। वहीं झंवर बस स्टैंड पर स्थित शिव मंदिर में अर्द्धनारीश्वर का रूप सजाया गया। यहां विशेष पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। विश्वकर्मा मंदिर में स्थित शिवालय में महिला श्रद्धालुओं ने बाबा का फुलों व गुब्बारों से सुदंर श्रृंगार किया। वहीं कोलकाता में प्रवासी नागरिक भी रूद्राभिषेक के महाआयोजन संपन्न करवा रहें है। यहां पंडित विष्णदत्त शास्त्री ने पूजा पूर्ण करवाई। आप भी देखें श्रीडूंगरगढ़ से शिव पूजन के विशेष फोटो। नीचे दी लिंक पर जाकर करें दर्शन भी:-

https://fb.watch/tVSrBwME1K/

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चिड़पड़नाथ जी बगीची में सजाई अमरनाथ की झांकी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। झंवर बस स्टैंड पर स्थित शिवालय में किया अर्द्धनारीश्वर श्रृंगार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्टेशन रोड के विश्वकर्मा मंदिर में बाबा का दिव्य श्रृंगार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रद्धालुओं ने की कड़ी मेहनत, किया बाबा का विशेष पूजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कई घंटो के श्रम व श्रद्धा से मनाया भोलेनाथ को।
error: Content is protected !!